दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला विश्व कप: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराया

साउथ अफ्रीका की टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत हासिल की है. वहीं न्यूजीलैंड की यह तीसरी हार है.

Women's World Cup  South Africa beat New Zealand  South Africa vs New Zealand  Sports News  Cricket News  South Africa Women Cricket Team  New Zealand Women Cricket Team  महिला विश्व कप  साउथ अफ्रीका  न्यूजीलैंड
Women's World Cup

By

Published : Mar 17, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 3:52 PM IST

हैमिल्टन:मरिजान कैप की शाानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन की वजह से दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को सेडॉन पार्क में अपने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में न्यूजीलैंड पर दो विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ, दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के मैचों में चार जीत हासिल की, जबकि न्यूजीलैंड को पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.

बता दें, यह महिला क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड पर दक्षिण अफ्रीका की पहली जीत भी थी और अब आठ अंकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के बराबर है. लेकिन नेट रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर है. यह तीसरी बार भी था, जब दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा टूर्नामेंट में अंतिम ओवरों में कड़े मुकाबले में जीत हासिल की. सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट (67) और कप्तान सुने लुस (51) के अर्धशतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 47.5 ओवरों में मेजबान टीम को 228 लक्ष्य का पीछा किया. ऐसा लग रहा था कि वे लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे, लेकिन फिर तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की.

यह भी पढ़ें:'भूलना मत अबकी बार हमारे पास युजवेंद्र चहल और आर अश्विन हैं'

इसी जोड़ी ने मैच जीतने का आधार रखा. कैप, जिन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन में इंग्लैंड के खिलाफ एक और तनावपूर्ण पीछा किया था, उनको फिर से दक्षिण अफ्रीका को जिताने का काम सौंपा गया.

उन्होंने 35 गेंदों में नाबाद 34 रनों की पारी खेली, जिसमें 47वें ओवर में बैक-टू-बैक सहित चार चौके शामिल थे और उन्होंने साझेदारों को खोने के बावजूद अधिक रन बनाने के लिए अपने आपको शांत रखा. फ्रेंकी मैके को चौका लगाने और मिड-विकेट के माध्यम से सिंगल लेने के बाद, अयाबोंगा खाका ने तीन गेंद शेष रहते ही मैच में शानदार जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें:टेनिस स्टार मारिया शारापोवा और माइकल शूमाकर के खिलाफ गुरुग्राम में FIR दर्ज

इससे पहले, कैप (2/44), खाका (3/31) और शबनीम इस्माइल (3/27) की शानदार गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड 228 रनों पर ही सिमट गई थी. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा सोफी डिवाइन ने 93 रन बनाए. वह अपने शतक से चूक गईं. इसके बाद अमेलिया केर ने 42 रनों की पारी खेली, जिससे न्यूजीलैंड की महिला टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी.

संक्षिप्त स्कोर:

न्यूजीलैंड 47.5 ओवर में 228 (सोफी डिवाइन 93, अमेलिया केर 42, शबनीम इस्माइल 3/27, अयाबोंगा खाका 3/31) दक्षिण अफ्रीका 49.3 ओवर में 229/8 (लौरा वोल्वार्ट 67, सुने लूस 51 अमेलिया केर 3/50, फ्रेंकी मैके 2/49).

Last Updated : Mar 17, 2022, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details