माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड):बे ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने छह रन से जीत दर्ज की. बल्लेबाज वोल्वार्डट की अर्धशतकीय 75 रन की पारी और कप्तान सुने लुस की 62 रन की पारी की बदौलत टीम ने दूसरी बार जीत हासिल की.
वहीं, टीम की गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने भी अहम योगदान देते हुए तीन विकेट चटकाए. टॉस जीतकर पाकिस्तान की महिला टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. सलामी बल्लेबाज लिजेल ली लंबी पारी नहीं खेल पाईं, वे दो रन बनाकर गेंदबाज फातिमा सना के ओवर में कैच थमा बैठीं. वहीं, दूसरी ओर पिच पर मौजूद वोल्वार्डट ने 75 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान तीसरी बल्लेबाज तजमीन भी दो रन ही बना सकीं और गेंदबाज डायना बेग के ओवर में आउट हो गईं. लेकिन, वोल्वार्डट और सुने लुस के बीच 89 रन की साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और वोल्वार्डट 75 रन बनाकर फातिमा के ओवर में आउट हो गईं.
यह भी पढ़ें:दूसरा टेस्ट: कराची ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान श्रृंखला में फूंक सकता है जान
पाक की टीम की ओर से गेंदबाज फातिमा सना और फातिमा ने 3-3 विकेट चटकाए, जिसमें फातिमा सना ने ली (2), सुने लुस (62) और तृषा चेट्टी (31) का विकेट झटका. वहीं, फातिमा ने लौरा वोल्वार्डट (75), मिग्नॉन डू प्रीज (0) और मारिजने कैप (7) का विकेट चटकाया. टीम की गेंदबाज डायना बैग और नायसरा संधु ने 1-1 विकेट झटका. इस तरह पूरी टीम के सहयोग से साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 223 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपनी विरोधी टीम को 224 रन का लक्ष्य दिया था.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पर गेंदबाजों ने अपना दबाव बनाए रखा और 49.5 ओवर में ही ऑलआउट कर 217 रन पर उन्हें रोक दिया. इस दौरान गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने तीन विकेट झटके, जिसमें सिदरा अमिन (12), कप्तान मारूफ (0) और डायना बेग (13) का विकेट शामिल है. वहीं, गेंदबाज अयाबोंगा खाका और मारिजने कैप ने 2-2 विकेट हासिल किए. खाका ने सलामी बल्लेबाज नाहिदा खान (40) और फातिमा सना (9) को आउट किया. मारिजने कैप ने आलिया (0) और सिदरा नवाज (11) को वापस पवेलियन भेजा.