बे ओवल (माउंट माउंगानुईक):भारत ने इंग्लैंड के सामने 135 रन का लक्ष्य रखा है. इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और 36.2 ओवर में 134 रन पर ही सिमट गई. टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 35 रन बनाए.
वहीं, ऋचा घोष ने 33 रन की पारी खेली. सात भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इसमें यास्तिका भाटिया (8), कप्तान मिताली राज (1), दीप्ति शर्मा (0), स्नेह राणा (0), पूजा वस्त्राकर (6), मेघना सिंह (3) और राजेश्वरी गायकवाड़ (1) नाबाद शामिल हैं. इसके अलावा पिछले मैच में शतक लगाने वालीं उपकप्तान हरमनप्रीत कौर 14 रन बनाकर आउट हुईं. झूलन गोस्वामी ने 20 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें:अब और रोमांचक होगा इस बार का IPL, कई नियमों में हुआ बड़ा बदलाव