दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Titas Sadhu-Archana Yadav : इन खिलाड़ियों के आगे नहीं टिक पाए अंग्रेज, शुरूआत में दिए बड़े झटके - शेफाली वर्मा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आयोजित अंडर 19 टी20 विश्व कप जीत कर इतिहास रच दिया है. इस जीत में गेंदबाज टिटास साधू और अर्चना देवी ने बेहतरीन योगदान दिया.

अर्चना और टिटास ने की कमाल की गेंदबाजी
अंडर 19 टी20 विश्व कप

By

Published : Jan 30, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Jan 30, 2023, 1:40 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय महिला टीम ने अंडर 19 टी20 विश्व कप जीत लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. भारत की टीम ने इंग्लैंड के 69 रन के लक्ष्य को 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. फाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड को 68 रन पर ढेर कर दिया था. इस छोटे से लक्ष्य को भारत ने जल्द हासिल कर चैंपियन का ताज जीता.

अर्चना देवी और टिटास साधू ने की कमाल की गेंदबाजी
आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप का खिताब भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में स्पिनर अर्चना देवी और तेज गेंदबाज टिटास साधू ने शानदार खेल दिखाया. शुरुआती सात ओवरों में ही दोनों ने इंग्लैंड को चार झटके दिए जिसके बाद अंग्रेज उबर नहीं पाए. अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से था. इस मुकाबले में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज कर विश्व चैंपियन का खिताब जीता. निर्णायक मुकाबले में टिटास साधू के शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

पहले और चौथे ओवर में लगे इंग्लैंड को शुरूआती झटके
तेज गेंदबाज टिटास साधू और दाएं हाथ की स्पिनर अर्चना देवी ने कमाल की गेंदबाजी की. दोनों ने शुरुआती सात ओवरों में ही चार विकेट गिरा दिए. टिटास साधू ने पहले ओवर में लिबर्टी हीप को शुन्य के स्कोर पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. उसके बाद अर्चना देवी ने चौथे ओवर में पहले नियाम फियोना हॉलैंड को बोल्ड किया. उसके बाद इंग्लिश कप्तान ग्रेस स्क्रिवेन्स को चार रन के स्कोर पर जी. त्रिशा के हाथों कैच आउट कराया.

India Highest wicket record in T20I : चहल ने भुवनेश्वर को छोड़ा पीछे, T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का बनाया रिकॉर्ड

मन्नत, शेफाली, सोनम ने लिया 1-1 विकेट
टिटास ने सेरेन स्मेल को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. इंग्लैंड की टीम ने 22 रन पर ही चार विकेट खो दिए थे, जिसके बाद वो उबर नहीं पाई. पूरी टीम 17.1 ओवरों में 68 रन पर ढेर हो गई. टिटास साधू, अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने 1-1 विकेट लिया. सौम्या तिवारी ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली. जी. त्रिशा ने भी शानदार पारी खेली और तीन चौकों की मदद से 24 रन ठोके.

Last Updated : Jan 30, 2023, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details