नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने मलिका सागर को ऑक्शननियर (ऑक्शन कराने वाला) के तौर पर चुना है. वो 25 साल से ऑक्शन करा रही हैं. आईपीएल में हमेशा पुरुष ऑक्शनर ही दिखाई देते हैं. रिचर्ड मैडले, ह्रयूज एडमीड्स और चारु शर्मा ऑक्शन का काम करते हैं. देश में पहली बार आयोजित हो रही महिलाओं की लीग में ये जिम्मेदारी मल्लिका सागर निभाएंगी. वो पुंडोल कंपनी की ऑक्शनर हैं, जो आधुनिक और कंटेपररी इंडियन आर्ट्स की स्पेशलिस्ट हैं.
मल्लिका सागर ( Mallika Sagar ) ने कहा कि उनकी तीन पीढ़िया क्रिकेट से जुड़ी हैं और क्रिकेट को पसंद करती हैं. उन्होंने कहा की डब्ल्यूपीएल ( WPL ) से देश की महिला खिलाड़ियों को फायदा होगा. इससे लड़कियां क्रिकेट में भी अपना भविष्य उज्जवल कर सकेंगी. न केवल शहर बल्कि गांव देहात से भी लड़कियां क्रिकेट खेलने के अपने सपने का डब्ल्यूपीएल में साकार कर सकेंगी.