दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

women premier league : दो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को अहमदाबाद टीम में मिली जगह, तुषार अरोठे को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

WPL की टीम अहमदाबाद ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रेचल हेन्स को हेड कोच नियुक्त किया है. इसके अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी तुषार अरोठे को बैटिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. टीम ने कोचिंग स्टाफ में और भी पूर्व खिलाड़ियों को शामिल किया है.

Rachel Haynes and Tushar Arothe
रेचल हेन्स और तुषार अरोठे

By

Published : Feb 4, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Feb 4, 2023, 12:36 PM IST

WPL Ahmedabad Team : महिला प्रीमियर लीग 2023 के पहले सीजन की तैयारियां तेज हो गई हैं. अडाणी ग्रुप की अहमदाबाद टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ का ऐलान किया है. अहमदाबाद टीम ने हाल ही में पूर्व भारतीय खिलाड़ी मिताली राज को मेंटर बनाया था. अब टीम ने बैटिंग और बॉलिंग कोच की भी घोषण कर दी है. अहमदाबाद ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रेचल हेन्स को हेड कोच बनाया है और पूर्व भारतीय खिलाड़ी तुषार अरोठे को बैटिंग कोच नियुक्ति किया है. इसके साथ ही टीम ने कोचिंग स्टाफ में और भी पूर्व खिलाड़ियों को जगह दी है.

WPL की टीम अहमदाबाद ने तुषार अरोठे को बैटिंग कोच की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. तुषार अरोठे घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके साथ ही तुषार अरोठे को कोचिंग का भी अच्छ एक्सपीरियंस है. इसके अलावा टीम ने नूशीन अल खदीर को बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. बतादें कि खदीर महिला अंडर 19 भारतीय टीम की बॉलिंग कोच हैं. खदीर के नाम इंडिया टीम के लिए100 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. वीमेन्स प्रीमियर लीग के लिए अहमदाबाद टीम ने जोरो शोरो से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी रेसल हेन्स का अच्छा प्रदर्शन रहा है. रेसल ने 77 वीमेंस वनडे मैच में 2,585 रन स्कोर किए हैं. इस दौरान रेसल ने 19 फिफ्टी और 2 सेंचुरी लगाई हैं. इसके साथ ही रेसल 6 टेस्ट मुकाबले भी खेल चुकी हैं. उन्होंने 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 850 रन बनाए हैं. वहीं, तुषार अरोठे घरेलू मैचों में लगभग 250 विकेट झटक चुके हैं. इसके साथ ही तुषार भारतीय महिला टीम के कोच भी रह चुके हैं. भारत की अंडर 19 वीमेंस टीम ने खदीर की कोचिंग में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है. इससे पता चल रहा है कि अहमदाबाद ने अपने कोचिंग स्टाफ में टॉप कोचों को शामिल किया है.

पढ़ें-IND vs AUS : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक की एंट्री, टेस्ट सीरीज में करेंगे कमेंट्री

Last Updated : Feb 4, 2023, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details