दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC Women ODI Rankings: मिताली 7वें और मंधाना 9वें नंबर पर बरकरार - Smriti mandhana

अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 7वें और स्मृति मंधाना 9वें स्थान पर बनी हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ताजा महिला वनडे रैंकिंग में टॉप पर हैं. अनुभवी पेसर झूलन गोस्वामी गेंदबाजों की सूची में 5वें स्थान पर हैं.

Mithali raj ODI rankings  महिला वनडे रैंकिंग  स्मृति मंधाना  एलिसा हीली  बल्लेबाज सिदरा अमीन  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  आईसीसी  खेल समाचार  क्रिकेट न्यूज  cricket news  ICC  sports news  batsman Sidra Amin  international cricket council  Alyssa Healy  ICC Women ODI Rankings  Smriti mandhana  Women cricket
Mithali raj ODI rankings

By

Published : Jun 7, 2022, 5:49 PM IST

दुबई:भारत की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में सातवें स्थान पर और स्मृति मंधाना नौवें स्थान पर बनी हुई हैं. वहीं, आस्ट्रेलिया की एलिसा हीली शीर्ष पर हैं, जिनके बाद इंग्लैंड की नताली स्किवेर का नंबर है. दोनों ने न्यूजीलैंड में हुए महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था.

बता दें, भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं. पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन 19वें पायदान की छलांग लगाकर बल्लेबाजों की रैंकिंग में 35वें स्थान पर पहुंच गईं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 218 रन बनाए थे.

Alyssa Healy

श्रीलंका की कप्तान चामारी अटापट्टू छह पायदान चढकर 23वें स्थान पर हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जमाया था. गेंदबाजों में इंग्लैंड की सोफी एक्सेलेटन शीर्ष पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल दूसरे और आस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन तीसरे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें:IND vs SA: इंडिया टीम में KKR के दिग्गज की एंट्री, अब बढ़ जाएगा खिलाड़ियों का दमखम

आयरलैंड की युवा गेबी लुईस ताजा टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में सबसे आगे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सात पायदार की बढ़त के साथ लगाकर कुल मिलाकर 23वें स्थान पर आ गई हैं.

लुईस के नाम तीन मैचों की टी2-0 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में 83 रन हैं, जिसके कारण उन्हें रैंकिंग में बढ़त मिली है. डी क्लार्क ने गेंदबाजों की रैंकिंग में भी अपना कदम बढ़ाया, 22 साल की उम्र में 22 स्थान की बढ़त के साथ इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन से 48वें स्थान पर पहुंच गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details