नई दिल्ली : डब्ल्यूपीएल में अभी तक छह मुकाबले खेले जा चुके हैं. बुधवार को गुजरात जायंट्स और रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच था. इस मुकाबले में गुजरात ने 11 रनों से जीत हासिल की. सीजन में ये रॉयल की तीसरी बड़ी हार थी. वहीं, गुजरात को दो मैच हारने के बाद तीसरे मुकाबले में जीत नसीब हुई. हार जीत का सिलसिला डब्ल्यूपीएल मैच के दौरान चलता रहेगा लेकिन इस दौरान खिलाड़ी त्योहारों को एंजॉय कर रहे हैं.
Women Cricketer Play Holi : महिला खिलाड़ियों ने जमकर खेली होली - Meg lanning Play Holy
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में पांच टीमें भाग ले रहीं हैं. इन में विदेशी खिलाड़ी भी खेल रहे हैं. सभी विदेशी खिलाड़ियों ने होली का त्योहार सेलिब्रेट किया. Women Cricketer Play Holy
डब्ल्यूपीएल की अंकतालिका में मुंबई इंडियंस की टीम अपने दो के दो मुकाबले जीतकर 4 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने भी दोनों मुकाबले जीते हैं और उसके भी 4 प्वाइंट्स हैं. दिल्ली कैपिटल्स का रन रेट मुंबई इंडियंस से कम है. यूपी वॉरियर्ज दो में से एक मैच जीतकर 2 प्वाईंट्स के साथ तीसरे और गुजरात जायंट्स तीन में से एक मैच जीतकर 2 प्वाईंटस के साथ चौथे स्थान पर है. वही रॉयल चैलेंजर्स की टीम अपने तीनों मैच हार कर शुन्य प्वाईंटस के साथ सबसे फिसड्डी है.
इसे भी पढ़ें-GG VS RCB WPL 2023 : आरसीबी ने लगाई हार की हैट्रिक, गुजरात जायंट्स ने 11 रन से रौंदा