दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

15 साल बाद Day-Night के ऐतिहासिक टेस्ट में आमने-सामने भारत और आस्ट्रेलिया की महिला टीमें - डे नाइट टेस्ट

वनडे सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें गुरुवार से यहां मेट्रिकोन स्टेडियम में होने वाले एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं.

women cricket Teams  women cricket Teams India  women cricket Teams Australia  Day Night Test  महिला क्रिकेट  खेल समाचार  डे नाइट टेस्ट  मेट्रिकोन स्टेडियम
Day-Night Test

By

Published : Sep 29, 2021, 4:28 PM IST

कारारा (क्विंसलैंड):ऑस्ट्रेलिया टीम का मनोबल वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद बढ़ा हुआ है. लेकिन टीम में कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी उपस्थित नहीं रहेंगे. ओपनर रेचल हेन्स उन खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं, जो इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.

भारत के लिए भी चुनौती होगी कि वह इस पिच पर कैसे प्रदर्शन करेगी, वो भी गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट में. वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन और कुछ महीने पहले इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से कप्तान मिताली राज को बेहतर करने उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:ECB चैयरमैन ने पाकिस्तान से क्यों मांगी माफी...और भरोसा भी दिलाया

आखिरी बार दोनों टीमों के बीच साल 2006 में टेस्ट मैच हुआ था. एडिलेड में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पारी और चार रनों से जीत हासिल की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 250 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 93 रनों पर आउट हुई. फोलोऑन खेलते हुए भारत की पारी फिर 153 रन पर समेट गई थी.

यह भी पढ़ें:भारत के स्पिनर कुलदीप यादव की हुई सर्जरी

मैच की पूर्व संध्या पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने कहा, यह वास्तव में रोमांचक है, भारत स्पष्ट रूप से एक महान क्रिकेट राष्ट्र है, वे क्रिकेट से प्यार करते हैं और उनके लिए टेस्ट मैच खेलना बेहद रोमांचक है. उम्मीद है कि यह सिर्फ एक बार नहीं है और हम अगले कुछ साल में भारत में टेस्ट खेल सकते हैं. मुझे लगता है कि ऐसा करना वास्तव में एक अच्छी बात होगी.

यह भी पढ़ें:'भाला उस्ताद' को कैसी लड़की है पसंद? शर्माते हुए बता दिए

मिताली ने कहा, टीम निश्चित रूप से आश्वस्त है. टीम काफी उत्साहित है. डे-नाइट के खेल में गुलाबी गेंद से खेलना हमारे लिए एक अलग अनुभव है. आमतौर पर टेस्ट दिन में खेला जाता है और हमने इंग्लैंड के खिलाफ जो खेला वह लाल गेंद से था, तो यह बहुत अलग होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details