कारारा (क्विंसलैंड):ऑस्ट्रेलिया टीम का मनोबल वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद बढ़ा हुआ है. लेकिन टीम में कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी उपस्थित नहीं रहेंगे. ओपनर रेचल हेन्स उन खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं, जो इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.
भारत के लिए भी चुनौती होगी कि वह इस पिच पर कैसे प्रदर्शन करेगी, वो भी गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट में. वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन और कुछ महीने पहले इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से कप्तान मिताली राज को बेहतर करने उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:ECB चैयरमैन ने पाकिस्तान से क्यों मांगी माफी...और भरोसा भी दिलाया
आखिरी बार दोनों टीमों के बीच साल 2006 में टेस्ट मैच हुआ था. एडिलेड में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पारी और चार रनों से जीत हासिल की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 250 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 93 रनों पर आउट हुई. फोलोऑन खेलते हुए भारत की पारी फिर 153 रन पर समेट गई थी.