दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला एशेज टेस्ट: चोटिल व्लामिन्क की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टेला कैंपबेल को मिला मौका - ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में बदलाव

तेज गेंदबाज व्लामिन्क चोट के कारण न्यूजीलैंड में होने वाले महिला एशेज और क्रिकेट विश्व कप के बहु-प्रारूपों से बाहर हो गईं हैं.

Women's Ashes Test  Women ashes squads  ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड  Australia vs England  Women test news  ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में बदलाव  Australia test squad change
Women Ashes Test

By

Published : Jan 25, 2022, 3:10 PM IST

सिडनी:चोटिल तायला व्लामिन्क की जगह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टेला कैंपबेल को 27 जनवरी से मनुका ओवल में होने वाले इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए एशेज टीम में मौका दिया गया. तेज गेंदबाज व्लामिन्क चोट के कारण न्यूजीलैंड में होने वाले महिला एशेज और क्रिकेट विश्व कप के बहु-प्रारूपों से बाहर हो गईं हैं.

बता दें, वह चोट के कारण 22 जनवरी को एडिलेड ओवल में छोड़े गए दूसरे टी-20 से भी चूक गईं थीं. स्कैन ने खिलाड़ी की चोट की पुष्टि की थी, जिसने उसे ऑस्ट्रेलिया में विजयी 2020 महिला टी-20 विश्व कप अभियान से बाहर कर दिया और साथ ही 10 महीने के लिए मैदान से बाहर हो गई. 23 साल की खिलाड़ी ने 20 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के पहले एशेज टी-20 के दौरान अपनी चोट के बारे में सूचना दी थी.

यह भी पढ़ें:Pujara Birthday: बचपन में पिता ने गली क्रिकेट तक नहीं खेलने दिया था, बाद में बने टीम इंडिया की 'दीवार'

कैंपबेल अच्छी फॉर्म में है और उन्होंने इस महीने की शुरुआत में घरेलू वनडे में मनुका ओवल में 25 रन देकर सात विकेट लिए थे और मेजबान टीम को 19 वर्षीय खिलाड़ी से ज्यादा उम्मीदें होंगी, जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. पिछले साल की तरह इस साल भी बेहतर प्रदर्शन किया जा सके. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार, कैंपबेल एशेज टीम के साथ दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलिया ए टीम के भी सदस्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details