कैनबरा:इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (168 नाबाद) और सीनियर तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट (2/4) ने शनिवार को मनुका ओवल में महिला एशेज टेस्ट के तीसरे दिन बारिश से पहले इंग्लैंड को वापसी करने में मदद की.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 297 रनों पर आउट कर दिया, जिसमें हीथर करियर के सर्वश्रेष्ठ 168 रन पर नाबाद रही, कैथरीन ब्रंट ने कंगारूओं को दो शुरुआती झटके दिए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 4.5 ओवरों में दो विकेट गंवाकर 12 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन इंग्लैंड 169/8 आगे खेलते हुए नाइट और सोफी एक्लेस्टोन ने अपनी नौवें विकेट की साझेदारी को एक शतक तक बढ़ाया, बाद में ताहलिया मैकग्राथ की गेंद पर 34 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गईं.
यह भी पढ़ें:Asia Cup: भारत की 'आधी आबादी' का दम, चीन को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा
नाइट और नंबर 11 केट क्रॉस ने पारी को आगे बढ़ाते हुए कई अच्छे शॉट लगाए, लेकिन पेरी ने क्रॉस को 11 रनों पर आउट कर दिया, जिससे इंग्लैंड की पारी 297 पर समाप्त हुई और एलिसे पेरी को तीसरा विकेट मिला. 40 रनों की मामूली बढ़त के साथ, ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने के लिए उतरा, लेकिन कैथरीन ने जल्दी ही उन्हें दो झटके दिए.