दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मिशी भाई हमें मैच में वापस लेकर आए: पंत - ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा, "जब हमने शुरुआत की, तब हम दबाव में थे. मिशी (अमित मिश्रा) भाई हमें गेम में वापस लेकर आए. हम उन्हें 140-150 तक रोकना चाहते थे. ललित एक बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी है, वह इस पिच पर हमारे लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है. हम उन्हें ग्रूम कर रहे हैं."

Will try my level best to lead Delhi Capitals to an IPL title, says Captain Rishabh Pant
Will try my level best to lead Delhi Capitals to an IPL title, says Captain Rishabh PantWill try my level best to lead Delhi Capitals to an IPL title, says Captain Rishabh Pant

By

Published : Apr 21, 2021, 10:28 AM IST

चेन्नई:आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा है कि अमित मिश्रा टीम को मैच में लेकर आए.

दिल्ली कैपिटल्स ने मैन ऑफ द मैच अमित मिश्रा (4/24) की शानदार गेंदबाजी के बाद शिखर धवन (45) की एक और बेहतरीन पारी के दम पर मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया.

पंत ने मैच के बाद कहा, "जब हमने शुरुआत की, तब हम दबाव में थे. मिशी (अमित मिश्रा) भाई हमें गेम में वापस लेकर आए. हम उन्हें 140-150 तक रोकना चाहते थे. ललित एक बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी है, वह इस पिच पर हमारे लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है. हम उन्हें ग्रूम कर रहे हैं."

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी

दिल्ली की 2010 के बाद से चेन्नई में यह पहली जीत है. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने पिछले सीजन के फाइनल में मुंबई से मिली हार का बदला भी कर लिया है.

दिल्ली की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और अब उसके छह अंक हो गए हैं तथा वह तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई को चार मैचों में दूसरी हार मिली है और टीम चार अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details