दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत से मुकाबले के पहले फिंच ने की कोहली की जमकर तारीफ - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज

ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान आरोन फिंच ने भारत के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मंगलवार को मोहाली में खेला जाएगा. brave man to write off Virat Kohli

Finch on kohli  aaron finch  virat kohli  india vs australia  india vs australia t20 series  कोहली पर फिंच  आरोन फिंच  विराट कोहली  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
Finch with kohli

By

Published : Sep 19, 2022, 5:38 PM IST

मोहाली: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने सोमवार को कहा कि विराट कोहली को चुकता करने के लिए किसी बेहद साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी और भारत के पूर्व कप्तान ने पिछले 15 सालों में जो कुछ हासिल किया उसे देखते हुए उन्हें चुका हुआ कहना 'हास्यास्पद' होगा. कोहली ने इस महीने के शुरू में एशिया कप में फॉर्म में वापसी की थी और अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था. यह उनका नवंबर 2019 के बाद पहला शतक भी था.

फिंच ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज की पूर्व संध्या पर कहा, विराट कोहली को चुकता करने के लिए (write off) किसी साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी. पिछले 15 सालों में उन्होंने दिखाया है कि वह सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने कहा, विशेषकर टी20 क्रिकेट में वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और जब आपको उनका सामना करना होता है तो आप अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी करते हैं.

यह भी पढ़ें:भारतीय पुरुष और महिला टी20 टीम के लिए नई जर्सी लॉन्च

फिंच ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, वह लाजवाब हैं और उन्होंने 71 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाए हैं. यह हास्यास्पद है. फिंच ने खराब फॉर्म के कारण हाल में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इस सीरीज में सभी की निगाहें उन पर टिकी रहेंगी. उन्होंने कहा, एक समय के बाद आप आलोचनाओं के आदी हो जाते हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में मुझे लगता है कि मैं वास्तव में अच्छा खेल रहा हूं. मुझे लगता है कि अगर आप वनडे और टी20 की फॉर्म को अलग करते हैं तो वे पूरी तरह से भिन्न हैं. वे खेल के दो भिन्न प्रारूप हैं.

ऑस्ट्रेलिया अगले महीने स्वदेश में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर इस सीरीज में उतरेगा. वहां परिस्थितियां पूरी तरह से भिन्न होंगी. ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में मौजूदा चैंपियन के रूप में उतरेगा. फिंच ने कहा, हम जो भी फैसला करेंगे हमारी एक नजर विश्व कप पर होगी. हमने कल यहां विकेट देखा था और ऐसा लग रहा था कि उसमें थोड़ी घास है. उन्होंने कहा, मोहाली में हम जानते हैं कि गेंद स्विंग कर सकती है, इसलिए मुझे लगता है कि अपने फोकस के मामले में हम अधिक संकीर्ण नहीं होंगे.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details