हैदराबाद:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. भारत के लिए यह दौरा किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा. क्योंकि अफ्रीकी सरजमीं पर टीम इंडिया के पिछले रिकॉर्ड बेहद खराब रहे हैं. पिछले रिकॉर्ड बेहद हैरान करने वाले हैं. ऐसे में अगर भारतीय टीम बेहतर लय में नजर आई तो पूरी संभावना है कि साउथ अफ्रीका में जाकर इतिहास रच सकती है. आइए जानते हैं कि बीते 29 साल में टीम इंडिया का सफर साउथ अफ्रीका में कैसा रहा है.
साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया
भारतीय टीम पहली बार साल 1991-92 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी. यह पहला मौका था, जब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया था. बीते 29 साल में टीम इंडिया सात बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जा चुकी है, लेकिन आज तक एक भी टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं कर पाई है.
इतना ही नहीं, साल 2006 में पहली बार राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम ने दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट मैच जीता था. करीब 15 साल के बाद भारतीय टीम ने अफ्रीकी सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच जीता था. इस मैच में तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने आठ विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें:टीम सिलेक्शन से 1 घंटे पहले बताया गया कि मैं कप्तान नहीं हूं : विराट कोहली
वहीं, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर बढ़िया रहा है. साल 1996 में पहली बार टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद कई सीरीज में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल की.
जानकारों की माने तो साउथ अफ्रीका की पिच स्विंग और उछाल के लिए जानी जाती है. भारतीय बल्लेबाजों को यहां कड़ा संघर्ष करना पड़ता है. यही कारण है कि अब तक भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. हालांकि, विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम आगामी 26 दिसंबर से होने वाली टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने की कोशिश करेगी. टीम के अधिकतर खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं, जो एक अच्छा संकेत है.