नई दिल्लीःबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट आज से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा ये टेस्ट मैच भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए खास है, क्योंकि पुजारा का यह टेस्ट करियर का 100वां मैच है. इसी कारण इस मैच को पुजारा के लिए खास बनाने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जबकि बाकी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उनका मैदान में स्वागत किया. इस दौरान उनके पिता अरविंद पुजारा और उनकी पत्नी पूजा पुजारा व उनका बेटी भी मौजूद रहीं. वहीं, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उन्हें स्पेशल कैप दी.
पुजारा के 100वें टेस्ट पर उनकी पत्नी पूजा पुजारा ने अब सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एक इमोशनल मैसेज पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, 'आपकी मां को आज आप पर बहुत गर्व होगा चेतेश्वर पुजारा. और हमें भी है. 'बेशक, वह यह देखकर खुश होगी कि आपने जहां से शुरू किया था, वहां से आप कितनी दूर आ गए हैं, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आप एक सच्चे सज्जन की तरह खेल खेलते हैं, अपने सिद्धांतों से कभी नहीं डगमगाते हैं और हमेशा देश और टीम को पहले रखते हैं. आप के लिए आज और हमेशा जयकार.'