दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Pujara's 100th Test: चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट पर पत्नी पूजा हुईं इमोशनल, इंस्टाग्राम पर शेयर किया स्पेशल मैसेज - पूजा पुजारा पोस्ट

चेतेश्वर पुजारा के अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने पर पत्नी पूजा पुजारा ने इंस्टाग्राम पर स्पेशल मैसेज शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि आज आपकी मां को बहुत गर्व होगा. पूजा पुजारा ने पोस्ट में एक फोटो भी शेयर की है.

Cheteshwar Pujara 100th Test
चेतेश्वर पुजारा का 100वां टेस्ट

By

Published : Feb 17, 2023, 4:00 PM IST

नई दिल्लीःबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट आज से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा ये टेस्ट मैच भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए खास है, क्योंकि पुजारा का यह टेस्ट करियर का 100वां मैच है. इसी कारण इस मैच को पुजारा के लिए खास बनाने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जबकि बाकी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उनका मैदान में स्वागत किया. इस दौरान उनके पिता अरविंद पुजारा और उनकी पत्नी पूजा पुजारा व उनका बेटी भी मौजूद रहीं. वहीं, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उन्हें स्पेशल कैप दी.

पुजारा के 100वें टेस्ट पर उनकी पत्नी पूजा पुजारा ने अब सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एक इमोशनल मैसेज पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, 'आपकी मां को आज आप पर बहुत गर्व होगा चेतेश्वर पुजारा. और हमें भी है. 'बेशक, वह यह देखकर खुश होगी कि आपने जहां से शुरू किया था, वहां से आप कितनी दूर आ गए हैं, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आप एक सच्चे सज्जन की तरह खेल खेलते हैं, अपने सिद्धांतों से कभी नहीं डगमगाते हैं और हमेशा देश और टीम को पहले रखते हैं. आप के लिए आज और हमेशा जयकार.'

पूजा पुजारा ने पोस्ट में एक फोटो भी शेयर की है. फोटो में चेतेश्वर पुजारा, उनके पिता अरविंद पुजारा, पत्नी पुजा पुजारा और उनकी बेटी भी है. फोटो में चेतेश्वर ने सुनील गावस्कर द्वारा दी गई स्पेशल कैप को हाथ पर पकड़ा हुआ है. पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं. गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट खेलने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं. 2010 में चेतेश्वर ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ेंःRavindra Jadeja 250 Test Wickets : रवींद्र जडेजा बने 2500 रन बनाने और 250 विकेट लेने वाले नंबर 1 भारतीय खिलाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details