देहरादून (उत्तराखंड): आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का सिलसिल जारी है. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अभी तक अजेय है. भारत ने सातों मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया था. जब हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया, तो उन्होंने कहर बरपा दिया. मोहम्मद शमी ने तीन मैचों में कुल 14 विकेट लिए हैं, जिसके बाद से ही वो चर्चाओं में हैं. मोहम्मद शमी के इस प्रदर्शन पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. इसी बीच मोहम्मद शमी के इस प्रदर्शन पर उनकी पत्नी हसीन जहां की प्रतिक्रिया आई है. हसीन जहां ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बड़ी बात कही है.
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में चल रहा है. हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं अब जब मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की हर तरफ तारीफ हो रही है, तो ऐसे में हसीन जहां भी प्रतिक्रिया आई है.
फिलहाल हसीन जहां कोलकाता में हैं. वहीं, ईटीवी भारत उत्तराखंड के ब्यूरो चीफ किरणकांत से फोन पर हुई बातचीत के दौरान हसीन जहां ने कहा कि यदि वो मोहम्मद शमी के ऊपर केस नहीं करती तो वो शायद आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इतना दमदार प्रदर्शन नहीं करते. हसीन जहां का मानना है कि मोहम्मद शमी आज देश और कोर्ट को यह दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं.