पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट अर्धशतक के बाद ऋषभ पंत को धन्यवाद दिया और कहा कि सीरीज की शुरुआत से पहले दोनों खिलाड़ियों ने एनसीए में बातचीत की थी और उसका असर उनके प्रदर्शन पर दिख रहा है. दोनों के साथ में क्रिकेट खेलने का फायदा मिला है और ऋषभ पंत ने उनको कई सारे टिप्स भी दिए थे.
ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को हुई भीषण कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. बीसीसीआई उनकी बारीकी से निगरानी कर रही है. बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते बताया था कि क्रिकेटर में लगातार सुधार हो रहा है और वह बल्लेबाजी व कीपिंग भी कर रहे हैं.
रविवार को किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन शानदार पारी खेली. खेल के बाद किशन ने पंत को धन्यवाद दिया और कहा कि दोनों के बीच एनसीए में बातचीत हुई थी. पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी कर रहे थे. साथ ही चौथे नंबर बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर विराट कोहली की भी तारीफ की.
ईशान किशन बोले-
"मैं यहां आने से पहले एनसीए में था. मैं वहां अभ्यास कर रहा था और रिषभ भी अपने रिहैब के लिए वहां था. उसने मुझसे सब कुछ पूछा, बैट पोजिशन और बहुत कुछ.. उसने मुझे खेलते हुए भी देखा.. हमने कई मैच एक साथ खेले हैं.. हम अंडर-19 के बाद से एक साथ हैं.