सेंट जॉर्ज (ग्रेनाडा):जोशुआ डा सिल्वा के शानदार शतक और गेंदबाज काइल मेयर्स के अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन पांच विकेट की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट खोकर 103 रन बनाए हैं. बल्लेबाज क्रिस वोक्स (9) और जैक लीच (1) मैच के चौथे दिन की शुरुआत करेंगे.
इंग्लैंड ने टीम के खिलाफ मात्र दस रन की बढ़त बनाई है, जिससे वेस्टइंडीज के मैच जीतने की उम्मीदें बरकरार हैं. पहली पारी में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा के शानदार शतक की वजह से टीम ने 297 रन बनाए. इस दौरान टीम ने 93 रन की बढ़त बनाई है. पहली पारी में इंग्लैंड ने दस विकेट खोकर 204 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें:WWC 2022: बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, अब भारत की बारी
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज की टीम के गेंदबाजों ने खूब परेशान किया, जिसमें काइल मेयर्स ने 13 ओवर में नौ रन देकर पांच विकेट झटके. एलेक्स लीज (31), जो रूट (5), डेनियल लॉरेंस (0), बेन स्टोक्स (4) और क्रेग ओवरटन (1) की विकेट शामिल है.
संक्षिप्त स्कोर: