नई दिल्ली: अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 टी20 मैचों की टीम सारीज के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है. इस सीरीज से भारतीय टीम के विकेटकीपर ईशान किशन और केएल राहुल को बाहर रखा गया है. ऐसे में रोहित शर्मा के पास विकेटकीपिंग के विकल्प के तौर पर अब केवल संजू और जितेश रहने वाले हैं. रोहित और कोच राहुल द्रविड़ इन दोनों में से अफगानिस्तान के खिलाफ किसको प्लेइंग 11 में मौका देंगे ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
संजू और जितेश के टी20 आंकड़े
- भारत के लिए संजू सैमनस ने 24 टी20 की 21 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 374 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन रहा है. इस दौरान संजू ने टीम के लिए 14 कैच लिए हैं. तो वहीं 3 रन आउट और 3 स्टंपिंग भी की हैं.
- जितेश शर्मा भारत की ओर से 7 टी20 मैचों की 5 पारियों में 69 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 35 रन रहा है. उनके नाम टी20 में 6 चौके और 4 छक्के भी दर्ज हैं. उन्होंने विकेट के पीछे 3 कैच भी पकड़े हैं.