नई दिल्ली :वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद से ही रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की मांग उठने लगी है. भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी रोहित की कप्तानी छीनने की बात कह चुके हैं. ऐसे में यह सवाल उठना वाजिब है कि रोहित के बाद टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा. माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट दूरदर्शी सोच के साथ किसी युवा चेहरे को अगला टेस्ट कप्तान बना सकता है.
Team India Next Test Captain : रोहित शर्मा के बाद कौन होगा टेस्ट कप्तान, ये 4 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे - shubman gill
रोहित शर्मा से टेस्ट कप्तानी छीनने की चर्चा के बीच टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान के नाम को लेकर बहस शुरू हो गई है. आज इस खबर में हम आपको बताएंगे अगले टेस्ट कप्तान की रेस में कौन-से 4 खिलाड़ी सबसे आगे हैं.
टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान
इस कारण अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट कप्तान बनना मुश्किल है. हार्दिक पांड्या का नाम इसलिए आगे नहीं आ रहा है क्योंकि वो पहले ही टेस्ट क्रिकेट में न खेलने की बात बोल चुके हैं. इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान बनने के लिए ये 4 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे हैं.
- ऋषभ पंत
टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे बाएं हाथ के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. उन्होंने 33 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में 43.67 के औसत से 2271 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 159 रन रहा है. टेस्ट में उनके नाम 5 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं. ऋषभ ने टेस्ट में कई बार टीम इंडिया को संकट से निकाला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में उनके द्वारा खेली गई नाबाद 89 रनों की मैच जीताऊ पारी क्रिकेट फैन्स कभी नहीं भूला पाएंगे. - श्रेयस अय्यर
भारत के दाएं हाथ के मध्यमक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी अगले टेस्ट कप्तान के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में श्रेयस का प्रदर्शन अच्छा रहा है. अय्यर ने 10 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 44.40 के औसत से 666 रन बनाए हैं. अय्यर मध्यक्रम में भारत की बल्लेबाजी को मजबूत करते हैं. साल 2022 में वो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. - जसप्रीत बुमराह
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी अगले टेस्ट कप्तान के लिए अच्छा विकल्प हो सकते है. बुमराह ने 30 मैचों में 21.99 के औसत से 128 विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि बुमराह के असामान्य बॉलिंग एक्शन उनके चोटिल होने का खतरा ज्यादा रहता है. अभी भी पीठ की चोट के कारण वो काफी समय से मैदान से दूर हैं और अपनी इस चोट से उबर रहे हैं. - शुभमन गिल
भारत के स्टार युवा ओपनर को भविष्य के सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा है. शुभमन गिल का रेड बॉल क्रिकेट करियर वाइट बॉल जितना सफल नहीं रहा है. गिल ने 16 टेस्ट मैचों की 30 पारियों में 32.89 के औसत से 921 रन बनाए है. हालांकि वो भी टेस्ट कप्तान के रूप में एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.