फाइनल मैच के दौरान बीच मैदान में घुसने वाला कौन है फिलिस्तीन समर्थक, हुआ बड़ा खुलासा
विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले के बीच मैदान में घुसने वाले व्यक्ति के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है. यह व्यक्ति कोई आम दर्शक नहीं था इससे पहले भी वो इस तरह की हरकत कर चुका है. जानें उस व्यक्ति के बारे में......
अहमदाबाद :विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के दौरान सुरक्षा चूक में एक बड़ा खुलासा हुआ है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का दौरान बीच में घुसने वाले व्यक्ति के बारे में नई जानकारी सामने आई है. इस आदमी की पहचान वैन जॉनसन के रूप में की गई है. वह व्यक्ति अचानक मैदान में पहुंचा था और विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश की थी.
कौन है यह युवक पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि इस शख्स का नाम वैन जॉनसन है और वह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी का नागरिक है उसके पिता, जांजोन, चीनी मूल के हैं और उनकी माँ, मर्लिन, फिलीपीन मूल की हैं. जानकारी के मुताबिक, वह एक सोलर पैनल कंपनी में काम करता है और वीडियो ऐप टिकटॉक पर भी काफी एक्टिव है.
बताई अपनी पहचान मैच के दौरान मैदान पर फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लिखी टी-शर्ट पहने वैन जॉनसन का पुलिस गिरफ्त में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें ये शख्स खुद अपनी पहचान बता रहा है. जिसमें उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं और यहां विराट कोहली से मिलने आए हैं. बता दें कि इस आदमी को फिलिस्तीन समर्थक माना जा रहा है क्योंकि इसने जो टी-शर्ट पहनी है उस पर फिलिस्तीन समर्थक नारे लिखे हुए हैं.
इस व्यक्ति ने चेहरे पर नकाब पहन रखा था और हाथ में फिलिस्तीन का झंडा थामा हुआ था. इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मी उसे ले गए और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया.
पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत पुलिस जांच में सामने आई जानकारी के मुताबिक, उसने फीफा महिला विश्व कप के दौरान फ्री यूक्रेन लिखी टी-शर्ट पहनकर मैदान पर धावा बोला था. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया. बाद मे उस पर $500 का जुर्माना लगाया गया. आरोपी वैन जॉनसन का यूक्रेन से पहले कोई लेना-देना नहीं था. उसने ऐसा मशहूर होने के लिए किया था. हालांकि, उसका स्वयं किसी अंतरराष्ट्रीय मुद्दे से कोई संबंध नहीं है, लेकिन यह भी पता चला है कि उसका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय मैचों में स्टेडियम में घुसकर प्रसिद्धी पाना है.