दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs SA: Rohit की जगह टेस्ट टीम में आने वाले Priyank कौन हैं? - दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज

South Africa के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सलामी Batsman Priyank Panchal को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. प्रियांक को उप-कप्तान रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल गया है. जो हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं. 31 साल के प्रियांक चंद दिनों पहले भारत-ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका में थे, ऐसे में उनका अनुभव भारतीय टीम के काम आ सकता है.

India vs South Africa  Priyank Panchal  Rohit Sharma  बल्लेबाज प्रियांक पांचाल  India South Africa Team  India South Africa Test Series  Cricket News In Hindi  Cricket News  खेल की खबरें  प्रियांक पांचाल  रोहित शर्मा  टेस्ट टीम  Sports News  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज  Who Is Priyank Panchal
India vs South Africa

By

Published : Dec 14, 2021, 10:50 PM IST

हैदराबाद:भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा सोमवार को मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए. उनके बाएं पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई, साथ ही उनके हाथ में भी चोट लग गई. बीसीसीआई ने ऐसा होने पर दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भारत-ए टीम के कप्तान प्रियांक पांचाल को टीम में जगह दी है.

Priyank Panchal

बता दें, पांचाल घरेलू क्रिकेट में जाना-पहचाना नाम हैं, जहां उन्होंने 100 फर्स्ट क्लास मैचों में 24 शतक सहित 7 हजार 011 रन बनाए हैं. इसमें 24 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं. वह पार्थिव पटेल की अगुवाई में रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली गुजरात टीम के सदस्य रहे हैं.

यह भी पढ़ें:'कोच और कप्तान के पसंदीदा खिलाड़ी न होने से कुलदीप को ज्यादा मौका नहीं मिला'

कौन हैं प्रियांक पांचाल?

9 अप्रैल 1990 को अहमदाबाद में जन्मे प्रियांक पांचाल का भारतीय टीम तक का सफर आसान नहीं रहा है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 मुकाबले खेलने के बाद उन्हें यह कामयाबी हासिल हुई है. इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में प्रियांक को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया था. प्रियांक पांचाल ने 27 फरवरी 2008 को गुजरात के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ अपना लिस्ट-ए पदार्पण किया था.

प्रियांक पांचाल ने साल 2014 में झारखंड के खिलाफ मुकाबले से अपना टी-20 डेब्यू किया. प्रियांक नवंबर 2016 में गुजरात के लिए तिहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने. फिर अगले महीने वे गुजरात के लिए रणजी ट्रॉफी के एक सत्र में 1 हजार रन बनाने वाले भी पहले खिलाड़ी बने.

पार्थिव और पांचाल

बताते चलें, साल 2016-17 के उस रणजी सीजन में प्रियांक पांचाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 10 मैचों की 17 पारियों में कुल 1 हजार 310 रन बनाए थे. इसके चलते उनकी टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था. प्रियांक ने 50 टी-20 मुकाबलों में भी भाग लिया है, जिसमें उन्होंने 29.48 की एवरेज से 1 हजार 327 रन बनाए हैं. प्रियांक साल 2017-18 के रणजी ट्रॉफी सीजन और फिर साल 2018-19 के विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में वो सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने.

यह भी पढ़ें:गायकवाड़ के 5 मैचों में चौथे शतक के बावजूद महाराष्ट्र बाहर

भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच

पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा, जो पहले 17 दिसंबर से होना था. सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में खेले जाएंगे. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी 2022 तक खेला जाएगा. वहीं तीसरा और आखिरी टेस्ट 11 से 15 जनवरी के बीच आयोजित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details