कोलंबो:वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी टीम इंडिया सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में मेजबान टीम का सफाया करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पिछले मैच में उसने बल्लेबाज दीपक चाहर की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर जीत हासिल की है.
एक वक्त श्रीलंका की टीम इस मैच पर पूरी तरह हावी थी, लेकिन दीपक चाहर ने भुवनेश्वर कुमार के साथ 8वें विकेट के लिए 84 रन जोड़कर भारत को जीत दिला दी.
बता दें, कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम ( R. Premadasa Stadium) में खेली जा रही इस सीरीज के दूसरे मैच में भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर बॉलिंग में भी छाए रहे थे. इन दोनों के अलावा लेग स्पिनर युजवेंद्र चह ने भी तीन बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया था.
यह भी पढ़ें:कोविड- 19 से उबरने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हुए पंत
पहले मैच में बल्लेबाजी में कमाल दिखाने वाला भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर दूसरे वनडे में भले फ्लॉप हो गया. लेकिन मिडल ऑर्डर ने उसे बखूबी संभालने की कोशिश की थी.
ऐसे में अब तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम एक बार फिर खेल के तीनों क्षेत्रों में अपना दमखम दिखाना चाहेगी.
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज का प्रसारण भारत में करेगा. सीरीज का तीसरा वनडे मैच सोनी टेन 2 और सोनी टेन 2 एचडी चैनल पर देखा जा सकता है.
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच 23 जुलाई को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें:IND vs SL: भारत की जीत के बाद जब मैदान पर ही भिड़ गए श्रीलंका के कोच और कप्तान, Video Viral
भारतीय टीम:
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.
श्रीलंका टीम:
दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चनेरा, लक्षन संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, इसुरु उडाना.