दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Net Run Rate : 5 मैच जीतने वाले भारत का नेट रन रेट 4 मैच जीतने वाली द. अफ्रीका से कम कैसे ? क्या है इसे निकालने का गणित ? - आईसीसी वर्ल्ड कप 2023

How to Calculate Net Run Rate : वर्ल्ड कप के लगभग आधे मैच हो चुके हैं, टीम इंडिया अपने पांचों मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि 4 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट भारतीय टीम से बेहतर कैसे हैं ? आखिर कैसे निकाला जाता है नेट रन रेट ? (World Cup 2023) (Net Run Rate) (World Cup 2023 Points Table)

indian cricket team and south africa cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 6:15 PM IST

हैदराबाद : क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई मौके आए हैं जब मल्टी नेशन टूर्नामेंट्स में टीमें नेट रन रेट कम होने के कारण सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई हैं. इस समय दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स पर वर्ल्ड कप का खुमार छाया हुआ है. फिलहाल प्वाइंट टेबल में 10 अंकों के साथ टीम इंडिया पहले नंबर पर है. भारतीय टीम अब तक खेले अपने सभी पांचों मैच जीतकर इस मुकाम तक पहुंची है. लेकिन प्वाइंट्स टेबल को देखें तो पहले स्थान पर मौजूद टीम इंडिया का नेट रन रेट +1.353 है, जबकि 4 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में 8 अंको के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम का नेट रन रेट +2.370 है. जो टीम इंडिया से कहीं बेहतर है. आइये जानते हैं कि आखिर क्या है नेट रन रेट का फॉर्मूला ? और ये इतना अहम क्यों है ?

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 प्वाइंट्स टेबल

नेट रन रेट की जरूरत क्यों ?
क्रिकेट के मैदान पर होने वाले मुकाबलों में जीतने वाली टीम को पूरे दो अंक मिलते हैं. मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाता है. सवाल है कि जब ये प्वाइंट सिस्टम है तो नेट रन रेट की जरूरत क्या है ? दरअसल नेट रन रेट की जरूरत वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में पड़ती है, जहां कई टीमें हिस्सा लेती हैं. ऐसे टूर्नामेंट में लीग मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल होता है जिसके लिए टूर्नामेंट की चार बेस्ट टीमें क्वालीफाई करती हैं. प्वाइंट्स टेबल में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती हैं. लेकिन कई बार ऐसी स्थिति आती है कि चार की बजाय पांच या छह टीमों के अंक सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने लायक होते हैं. ऐसे में नेट रन रेट से फैसला होता है. ऐसे कई मौके आए हैं जब टीमें नेट रन रेट कम होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

नेट रन रेट का फॉर्मूला
किसी भी मैच में दोनों टीमों के रन रेट का अंतर नेट रन रेट कहलाता है और जीतने वाली टीम को प्वाइंट्स टेबल में इसका फायदा मिलता है. उदाहरण के लिए मौजूदा विश्व कप में हुए भारत और बांग्लादेश के मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 256 रन बनाए. नेट रन रेट निकालने के लिए बांग्लादेश के बनाए रनों को ओवर से भाग देना होगा. जो 256/50 = 5.12 बनता है.

टीम इंडिया ने इस मैच में 41.3 ओवर में 261 रन बनाकर जीत हासिल की थी. जिससे भारतीय टीम का रन रेट 41.3 ओवर यानी 41.50 (एक ओवर में 6 गेंद होती है, इस हिसाब से 3 गेंद होने पर .50 और 2 गेंद .333 मानेंगे ) ओवरों से निकलेगा. इस लिहाज से टीम इंडिया का रन रेट 261/41.5 = 6.28 होगा. मैच जीतने पर टीम इंडिया की ही रन रेट बेहतर होना लाजमी है इसलिये इस मैच में दोनों टीमों के बीच का अंतर नेट रन रेट कहलाएगा. इस मैच में भारतीय टीम का नेट रन रेट 6.28 - 5.12= 1.169 होगा.

अगर टीम निर्धारित ओवरों से पहले ऑल आउट हो जाए ?
ऐसा होने पर टीम का रन रेट कुल ओवरों से ही निकाला जाएगा. मसलन वनडे मुकाबलों में 50 और टी20 मुकाबले में 20 ओवर से रन रेट निकाला जाएगा, बारिश होने पर निर्धारित किए गए ओवरों से रन रेट निकाला जाएगा. हालांकि जीतने वाली टीम जितने भी ओवर में मैच जीतेगी उसका नेट रन रेट उतने ही ओवर से निकलेगा. इसलिये जितने कम ओवर में टीम मैच जीतेगी उसका रन रेट उतना ही बेहतर होगा. रनों के आधार पर जीत का अंतर भी टीम के नेट रन रेट में अच्छा खासा उछाल लाता है. नेट रन रेट में विकेटों का कोई लेना-देना नहीं है, जीतने या हारने वाली टीम के कितने विकेट गिरे इसका असर नेट रन रेट पर नहीं पड़ता है. कुल मिलाकर नेट रन रेट दोनों टीमों के प्रति ओवर में मारे गए औसत रनों का अंतर है. ये अंतर जीतने वाली टीम के खाते में प्लस के साथ और हारने वाली टीम के खाते में माइनस के साथ जुड़ता है.

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का नेट रन रेट
भारतीय टीम ने अब तक अपने पांचों मैच जीते हैं. इन सभी मैचों में टीम इंडिया ने जितने रन बनाए हैं, उसी आधार पर पांच मैच के बाद नेट रन रेट निकाला गया है. अब तक के पांच मैचों में टीम इंडिया का स्कोर इस तरह रहा है.

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41.2 ओवर में 201/4
  • अफगानिस्तान के खिलाफ 35 ओवर में 273/2
  • पाकिस्तान के खिलाफ 30.3 ओवर में 192/3
  • बांग्लादेश के खिलाफ 41.3 ओवर में 261/3
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ 48 ओवर में 274/6

इन पांच मैचों में टीम इंडिया ने कुल 196.2 ओवर (196.333) में 1201 रन बनाए हैं. यानी टीम इंडिया का रन रेट 1201/196.33 = 6.117 होगा. इसी तरह भारतीय टीम के खिलाफ विपक्षी टीमों का कुल रन रेट भी निकाला जाएगा.

  • ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ 49.3 ओवर में 199 रन बनाए
  • अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 272 रन बनाए
  • पाकिस्तान ने 42.5 ओवर में 191 रन बनाए
  • बांग्लादेश ने 50 ओवर में 256 रन बनाए
  • न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 273 रन बनाए

इन पांचों मुकाबलों का रन रेट 50 ओवर से ही निकाला जाएगा, भले कोई टीम निर्धारित ओवरों से पहले ऑल आउट हो जाए. इस तरह इन पांचों टीमों ने टीम इंडिया के खिलाफ निर्धारित 250 ओवरों में 1191 रन बनाए. इस हिसाब से इन सभी टीमों का भारत के खिलाफ कुल रन रेट 1191/250 = 4.914 रहा.

इस तरह भारतीय टीम के खिलाफ विपक्षी टीमों का कुल रन रेट 4.914 रहा, जबकि भारतीय टीम का कुल रन रेट इन टीमों के खिलाफ 6.117 रहा. और इन दोनों का अंतर ही टीम इंडिया का नेट रन रेट है, जो 6.117 - 4.914 = 1.353 होगा. भारतीय टीम का रन रेट अन्य टीमों से 1.353 अधिक है इसलिये ये रन रेट प्लस में आएगा.

दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट टीम इंडिया से बेहतर
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मौजूदा विश्व कप में कुल 5 मैच खेले हैं, जिनमें से 4 मुकाबलों में टीम को जीत मिली है. टीम प्वाइंट्स टेबल पर भले दूसरे नंबर पर है और टीम इंडिया के मुकाबले 2 अंक कम है. भारतीय टीम के 10 तो दक्षिण अफ्रीकी टीम के 8 अंक है लेकिन नेट रन रेट के मामले में अफ्रीकी टीम कहीं आगे है. ऐसा कैसे मुमकिन है ?

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका को इस वर्ल्ड कप में भले नीदरलैंड जैसी टीम से हार मिली हो लेकिन इस टीम ने बाकी चारों मुकाबले बड़े अंतर से जीते हैं. दक्षिण अफ्रीका इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 428 रन भी बनाए हैं, जो विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इसके अलावा इस टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 382, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 311 और इंग्लैंड के खिलाफ 399 रनों के पहाड़ खड़े किए हैं. दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149, श्रीलंका को 102, ऑस्ट्रेलिया को 134 और इंग्लैंड को 229 रन से हराया था. जिसके कारण विपक्षी टीमों का रन रेट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बहुत कम रहा. इस टूर्नामेंट में बड़ी जीतें हासिल करने की वजह से ही दक्षिण अफ्रीकी टीम का नेट रन रेट (+2.370) टीम इंडिया के रन रेट (+1.353) से बेहतर है.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details