नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी 87 रनों की शानदार पारी के दौरान कई जबरदस्त शॉट लगाकर अपने 500वें इंटरनेशनल मैच को यादगार बनाने की कोशिश की. इस दौरान उनकी वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डिसिल्वा के साथ कई मनोरंजक बातचीत भी रिकॉर्ड हो गयी, जिसमें जोशुआ डिसिल्वा कोहली की तारीफ करते हुए उनसे शतक लगाने के लिए कह रहे हैं. साथ ही उनको यह बता रहे हैं कि उनकी मां भी विराट कोहली की बल्लेबाजी की फैन हैं और सिर्फ उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए स्टेडियम में आयी हुयी हैं.
भारत व वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे है दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जोशुआ डिसिल्वा के साथ कोहली की कुछ आपसी बातचीत भी विकेट के पास लगी माइक में रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर बहुत सारे मीम्स और कमेंट्स सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. इस दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डिसिल्वा ने बताया कि उनकी मम्मी विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं.
जोशुआ डिसिल्वा और कोहली के बीच जो कुछ भी बातचीत हुई है, उसके कई सारे सोशल मीडिया ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जिसमें जोशुआ ने कहा कि ..विराट अपनी सेंचुरी बनाओ.. मैं आपको सेंचुरी बनाते हुए देखना चाहता हूं... मेरी मम्मी आपकी बल्लेबाजी को देखने के लिए आई हुई हैं.. मेरी मां ने मुझे फोन करके बताया है कि वह विराट कोहली का मैच देखने के लिए आयी हैं.. तब जाकर मुझे यकीन हुआ है.