हैदराबाद:भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनजे सीरीज का समापन हो गया है. इस सीरीज में तीनों मैचों में भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को शिकस्त देने में कामयाब रहा. वनडे सीरीज के दौरान शिखर धवन ने टीम की कमान संभाली थी. इस सीरीज के बाद भारत को वेस्टइंडीज की टीम के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज को भी खेलना है.
बता दें, इस दौरान भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ही टीम का मोर्चा संभालने वाले हैं और टीम में काफी बदलाव भी देखने को मिलने वाले हैं. वहीं, दूसरी तरफ वेस्टइंडीज को भी टी-20 क्रिकेट भारत हल्के में नहीं लेना चाहेगी. वेस्टइंडीज की टीम पिछले कई सालों से अपने आक्रमक खेल के लिए अलग पहचान बना चुकी है. ऐसे में ये सीरीज काफी अहम होने वाली है.
इस मुकाबले में हिटमैन एक मजबूत स्ट्रैटजी के साथ उतरेंगे, ताकि विजय आगाज कर सकें. दिलचस्प बात तो ये है कि वेस्टइंडीज का पहले टी-20 मैच में भारत की मुख्य टीम से सामना होने वाला है. अभी तक हिटमैन, पंत, पांड्या और जडेजा जैसे प्लेयर इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में मेजबान के लिए चुनौतियां कम होने के बजाय और बढ़ने वाली है. हालांकि, निकोलस पूरन एंड कंपनी 3-0 से एकदिवसीय सीरीज में हार का बदला जरूर लेना चाहेगी. लेकिन, यह इतना आसान नहीं होने वाला है.