पोर्ट ऑफ स्पेन:भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 22 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल मैदान में खेला जा रहा है. असल में सीरीज के तीनों ही मैच इस मैदान पर होंगे. भारतीय टीम इस सीरीज में अपने कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतर रही है और ऐसे में टीम की कप्तानी अनुभवी ओपनर शिखर धवन कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
भारतीय टीम हाल ही में इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतकर यहां आई है. शिखर धवन के नेतृत्व में वो अपनी विजयी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी. वहीं, निकोलस पूरन की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज को हाल ही में बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज में शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी थी. कैरेबियाई टीम जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी.
भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड शानदार है. टीम इंडिया ने साल 2007 के बाद से कभी कैरेबियाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं गंवाई है. भारत ने विंडीज टीम के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीती (वेस्टइंडीज में 4 और भारत में 7) हैं.