दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WI vs Eng 1st Test, Day 2: वेस्टइंडीज का स्कोर 202/4, इंग्लैंड से अभी भी 109 रन से पीछे - वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्लेबाज बेयरस्टो (140) के शतक से इंग्लैंड ने 100.3 ओवर में दस विकेट खोकर 311 रन बनाए.

West Indies vs England  Match Report  WI vs Eng 1st test  Sports News in Hindi  Cricket News  सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम  वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम  इंग्लैंड क्रिकेट टीम
West Indies vs England

By

Published : Mar 10, 2022, 3:05 PM IST

नॉर्थ साउंड (एंटीगुआ):सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्लेबाज बेयरस्टो (140) के शतक से इंग्लैंड ने 100.3 ओवर में दस विकेट खोकर 311 रन बनाए. वहीं, जेडन सीले ने 22 ओवर में 79 रन देकर चार विकेट लिए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने छह विकेट खोकर 268 रन बनाए थे.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान बल्लेबाज बेयरस्टो के शतक की मदद से टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 86 ओवर में छह विकेट खोकर 268 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:Women World Cup: न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रन से हराया

गेंदबाज जेडन सीले ने चार, केमार रोच, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए, जिसमें जेडन सीले ने जैक क्रॉली (8), स्टोक्स (36), वोक्स (42) और क्रेग ओवरटन (28) का विकेट झटका. वहीं, केमार रोच ने लीस (4) और कप्तान रूट (13) को आउट किया. होल्डर ने लौरेंस (20) और फोक्स (42) का विकेट झटका और जोसेफ ने बेयरस्टो (140) और मार्क वुड (1) का विकेट चटकाया.

यह भी पढ़ें:WWC: भारतीय टीम ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का एलान

वहीं, वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक 66.5 ओवर में चार विकेट खोकर 202 रन बनाए. गेंदबाज क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओवरटन और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट झटके, जिसमें वोक्स ने ब्लैकवुड को 11 रन पर आउट किया. मार्क वुड ने क्रेग ब्रैथवेट को 55 रन पर आउट किया. ओवरटन ने कैंपबेल (35) का विकेट झटका और स्टोक्स (18) ने ब्रुक्स का विकेट चटकाया. वहीं, बल्लेबाज नक्रमाह बोनेर (34) और जेसन होल्डर (43) क्रीज पर मौजूद हैं और वे तीसरे दिन की बल्लेबाजी के साथ शुरुआत करेंगे.

संक्षिप्त स्कोर:

इंग्लैंड: 100.3 ओवरों में 311 ऑलआउट (जॉनी बेयरस्टो 140, बेन स्टोक्स 36, बेन फॉक्स 42, क्रिस वोक्स 28, जेडन सीले 4/79, केमार रोच 2/86).

वेस्टइंडीज:202/4 (क्रेग ब्रैथवेट 55, जॉन कैंपबेल 35, नक्रमाह बोनर 34 नाबाद, जेसन होल्डर नाबाद 43; क्रिस वोक्स 1/54, क्रेग ओवरटन 1/58)।

ABOUT THE AUTHOR

...view details