नई दिल्ली :भारतीय टीम के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अब वेस्टइंडीज की टीम ने 27 जुलाई से शुरू होने रही 3 मैच की वनडे श्रृंखला पर अपना फोकस बढ़ा दिया है. पहले वन डे के लिए वेस्टइंडीज ने अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए टीम की कमान शाई होप को सौंप दी है, जबकि रोवमैन पॉवेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वहीं टेस्ट टीम का हिस्सा रहे निकोलस पूरन व जेसन होल्डर को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
बताया जा रहा है कि वन डे मैचों में खेलने के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन केंसिंग्टन ओवल में चले 4 दिवसीय शिविर के बाद किया गया है, जिसमें वनडे सीरीज के अलावा टी-20 सीरीज के लिए भी खिलाड़ी को बुलाया गया था. वेस्टइंडीज को 3 वन डे के साथ-साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है. इसके लिए वन डे व टी-20 के खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है.
चयनकर्ताओं ने टीम सेलेक्शन के बाद जानकारी देते हुए बताया कि टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर और तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस को वापस बुलाकर टीम को मजबूती देने की कोशिश की गयी है. ओशाने थॉमस को नई गेंद से विकेट लेने में महारत हासिल है. इसीलिए टीम ने एक बार फिर से जगह मिली है. जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए टीम में लिए गए हैं. वहीं सर्जरी के बाद रिहैब कर टीम में वापसी की राह देख रहे तेज गेंदबाज जेडन सील्स और लेग स्पिनर यानिक कारिया को टीम में शामिल कर लिया गया है, जबकि चोट से उबरने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती को भी वन डे खेलने वाली टीम में जगह मिल गयी है.