दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू पर झटके 5 विकेट - AUS vs WI Test

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने अपने टेस्ट डेब्यू में कमाल का प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया है. वो टेस्ट डेब्यू पर फाइव विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं.

Shamar Joseph
शमर जोसेफ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 2:43 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 4:37 PM IST

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने अपने शानदार खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. जोसेफ ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में ही कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल कर लिए हैं. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में पहला फाइव विकेट हॉल हासिल कर लिया है. जोसेफ ने ये मुकाम टेस्ट क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया है.

जोसेफ ने इन बल्लेबाजों को किया चलता
दरअसल ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में 24 साल के युवा शमर जोसेफ ने अपने डेब्यू मैच में ही ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. उन्होंने 20 ओवर की अपनी गेंदबाजी में 94 रन देकर 5 विकेट हासिल किए.

इस मैच में शमर जोसेफ ने स्टीव स्मिथ (12), मार्नस लाबुशेन (10), कैमरून ग्रीन (14) , ट्रेविस हेड (119) और मिचेल स्टार्क (10) को आउट किया. इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी डाले हैं. इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 188 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 283 रन बनाकर आउट हो गई. वेस्टइंडीज दूसरी पारी में अब तक 73 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी है और हार की कगार पर पहुंच गई है.

कौन हैं शमर जोसेफ
शमर जोसेफ गुयाना के एक गांव बाराकारा में रहते हैं. उन्होंने गुयाना की ओर से फरवरी 2023 में अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने फर्स्ट क्लास के 5 मैचों में 21 विकेट हासिल किए हैं. जबकि लिस्ट ए के 2 मैचों में 2 विकेट हासिल कर चुके हैं. जोसेफ सुरक्षाकर्मी के तौर पर नौकरी करते थे. उन्होंने एक क्रिकेटर बनने के लिए लगभग 18 महीने पहले अपनी नौकरी को अलविदा कह दिया और एक क्रिकेटर बनने की यात्रा पर निकल पड़े.

उनके एक पड़ोसी क्रिकेटर थे जिन्होंने उनकी इस दौरान मदद की. कर्टली एम्ब्रोस ने उन्हें एक कैंप देखा और उन पर काम करना चालू किया. आज उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट हासिल कर सभी को बता दिया है कि वो कौन हैं.

ये खबर भी पढ़ें :डबल सुपर ओवर के रोमांच पर बोले भारतीय खिलाड़ी, द्रविड़ और रोहित ने भी कही बड़ी बात
Last Updated : Jan 18, 2024, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details