दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

West Indies beat South Africa T20I : वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया, 2-1 से जीती सीरीज - वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका मैच

West Indies Won T20I series 2-1 : इंटरनेशनल टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दे दी है. यह मुकाबला जीतने के बाद वेस्टइंडीज ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है.

West Indies beat South Africa T20I
वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को हराया

By

Published : Mar 29, 2023, 1:42 PM IST

नई दिल्ली : इंटरनेशनल टी20 टूर्नामेंट के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका पर 7 रन से जीत दर्ज की है. यह मैच जीतकर वेस्टइंडीज ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. अल्जारी जोसेफ की शानदार गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को धूल चटा दी है. वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच यह निर्णायक और अंतिम मुकाबला वांडर्स स्टेडियम में खेला गया था. गेंदबाज जोसेफ ने इस पारी में चार ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट झटके लिए. शानदार आंकड़े को देखते हुए जोसेफ को 'मैन आफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया है.

वेस्टइंडीज ने पहली पारी खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 221 रनों का लक्ष्य दिया. 221 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. पहले विकेट के लिए केवल 32 रन की साझेदारी हुई, जिसमें क्विंटन डीकॉक 21 रन बनाकर जोसेफ की गेंद पर कैच थमा बैठे थे. उनके बाद रिले रोसौव ने रिजा हेंड्रिक्स के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई.

रोसौव अपने अर्धशतक से चूक गए और 42 रन बनाकर गेंदबाज होल्डर के ओवर में चार्ल्स को कैच थमा बैठे. उनके बाद धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर क्रीज पर उतरे, लेकिन वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिके पाए और 11 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे. उनके बाद हेंड्रिक्स भी जोसेफ की गेंद पर कैच थमा बैठे. हालांकि, उन्होंने इस दौरान शानदार पारी खेली और 83 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. गेंदबाज जोसेफ ने पांच विकेट झटके, जिसमें हेनरिक क्लासेन और वायने पार्नेल का विकेट शामिल है. वहीं, कप्तान एडन मार्करम 35 रन बनाकर नाबाद रहे. शुरूआती दौर में ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका यह मैच आराम से जीत लेगी, लेकिन विंडीज के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अफ्रीका को 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 213 रन पर रोक दिया था.

(आईएएनएस)

पढ़ें-Australian Media On Indore pitch : इंदौर पिच पर आईसीसी के फैसले को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बताया मजाकिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details