दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड मामले के बाद निलंबित किया गया वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे - क्रिकेट न्यूज

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने कहा है कि दोनों टीमों के सभी सदस्य, मैच अधिकारी और टीवी क्रू अपने होटल के कमरों में आइसोलेशन में रहेंगे और मैच को बाद में फिर से खेलने पर फैसला लेने से पहले उनका टेस्ट किया जाएगा.

West Indies-Australia 2nd ODI suspended after the surge in Covid cases
West Indies-Australia 2nd ODI suspended after the surge in Covid cases

By

Published : Jul 23, 2021, 12:12 PM IST

ब्रिजटाउन: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच केंसिंग्टन ओवल में शुरू होने से कुछ मिनट पहले स्थगित कर दिया गया, क्योंकि घरेलू टीम का एक गैर खिलाड़ी स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया.

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने कहा है कि दोनों टीमों के सभी सदस्य, मैच अधिकारी और टीवी क्रू अपने होटल के कमरों में आइसोलेशन में रहेंगे और मैच को बाद में फिर से खेलने पर फैसला लेने से पहले उनका टेस्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2020 Day 1: अच्छी शुरुआत के बावजूद दीपिका कुमारी ने हासिल किया 9वां स्थान

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज 2-3 से हारने के बाद, 20 जुलाई को खेले गए पहले वनडे मे वेस्टइंडीज को 133 रनों से रौंदते हुए वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details