नई दिल्ली:चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने IPL के 14वें सीजन के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली सात विकेट की जीत का श्रेय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी को दी है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ (75) और फाफ डुप्लेसिस (56) के अर्धशतकों की मदद से बुधवार को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया.
धोनी ने मैच के बाद कहा, "हमारी बैटिंग बहुत अच्छी थी, इसका मतलब यह नहीं की गेंदबाजों ने अच्छा काम नहीं किया. आज ओस बिल्कुल भी नहीं थी. मुझे लगता हैं कि हमनें टीम को सेटल किया है. हम 5-6 महिने क्रिकेट से दूर थे."