दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हमें कीवी आक्रमण का अच्छा-खासा आइडिया है: चेतेश्वर पुजारा - world test championship

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा, "न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण बेहद संतुलित है. हमने इनका सामना पहले भी किया है और हमें उनके गेंदबाजों का आइडिया है तथा हम इसके लिए तैयार हैं."

We have a fair idea of New Zealand bowling attack: Cheteshwar Pujara
We have a fair idea of New Zealand bowling attack: Cheteshwar Pujara

By

Published : May 20, 2021, 5:19 PM IST

मुंबई: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण भारतीय बल्लेबाजों के सामने चुनौती पेश नहीं कर सकता क्योंकि यह मैच तटस्थ स्थान पर खेला जाना है और हमें विपक्षी टीम के गेंदबाजों का आइडिया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून तक खेला जाना है.

पुजारा ने कहा, "न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण बेहद संतुलित है. हमने इनका सामना पहले भी किया है और हमें उनके गेंदबाजों का आइडिया है तथा हम इसके लिए तैयार हैं."

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ हुई पिछली टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी लेकिन पुजारा का कहना है कि तटस्थ स्थल होने से दोनों टीमों के लिए बराबर संभावना है.

पुजारा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड को फायदा पहुंचेगा. जब हमारे बीच 2020 में सीरीज हुई थी तो उनके घर में मुकाबला खेला गया था। लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तटस्थ स्थल में खेला जाना है जिसके कारण दोनों टीमों को घर का फायदा नहीं मिलेगा."

उन्होंने कहा कि भारत को 2018 में साउथम्पटन में मिली हार का यहां नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा.

पुजारा ने कहा, "एक मैच को लेकर चलना सही नहीं है। हमने उस समय इंग्लैंड के खिलाफ पकड़ बनाई थी और हमारे पास मौका था. लेकिन मैं उस मुकाबले की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से तुलना नहीं कर सकता। हमें किसी भी मैच के सकारात्मक पहलू को देखना चाहिए."

भारत उस मुकाबले को जीतने के करीब था लेकिन अंत में उसे 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details