दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विवादित रन आउट पर बोलीं दीप्ति, हमने डीन को कई बार चेतावनी दी थी

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने नॉन स्ट्राइक छोर पर गेंदबाजी करने से पहले आगे निकल गई चार्ली डीन को रन आउट किया, जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा. चार्ली डीन तब 47 रन पर खेल रही थीं.

By

Published : Sep 26, 2022, 8:22 PM IST

Deepti Sharma statement  Deepti Sharma statement on Charlie dean  deepti sharma latest news  We had warned her says Deepti  दीप्ति शर्मा का बयान  चार्ली डीन पर दीप्ति शर्मा का बयान  दीप्ति शर्मा की ताजा खबर  दीप्ति ने कहा हमने उसे चेतावनी दी थी
Deepti Sharma

कोलकाता:भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने तीसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में चार्ली डीन (Charlie Dean) को रन आउट करने के फैसले का बचाव करते हुए सोमवर को कहा कि इंग्लैंड टीम की इस बल्लेबाज को आउट करने से पहले कई बार आगाह किया गया था. दीप्ति ने नॉन स्ट्राइक छोर पर गेंदबाजी करने से पहले आगे निकल गईं डीन को रन आउट किया, जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा. चार्ली डीन तब 47 रन पर खेल रही थीं और इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी. यह रन आउट खेल के नियमों के अनुसार था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी इससे खुश नहीं थे.

दीप्ति के इस तरीके ने एक बार फिर से 'खेल भावना' को लेकर बहस शुरू कर दी. दीप्ति ने इंग्लैंड से भारत पहुंचने के बाद कहा, यह हमारी योजना थी क्योंकि वो बार बार ऐसा कर रही थी. हम पहले ही उसे चेतावनी दे चुके थे. हमने नियमों और दिशानिर्देशों के मुताबिक अपना काम किया. रन आउट के इस तरीके को फिलहाल 'अनुचित तरीके' में रखा गया है लेकिन अगले महीने से लागू होने वाले आईसीसी खेल के नियमों में इसे 'रन आउट' की श्रेणी में कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:एशिया कप की हार व ऑस्ट्रेलिया पर जीत के ये हैं 6 सबक, टी 20 वर्ल्ड कप 2022 जीतना हो तो देना होगा ध्यान

दीप्ति ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों ने डीन को आउट करने से पहले अंपायर को भी उनके बार-बार क्रीज से बाहर निकलने के बारे में बताया था. उन्होंने कहा, अंपायर को बोला था हम लोगों ने, फिर भी वह बाहर निकल रही थी. ऐसे में हम लोग कुछ नहीं कर सकते थे. 25 साल की दीप्ति ने कहा कि टीम झूलन गोस्वामी को जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई देना चाहती थी. झूलन गोस्वामी का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था.

उन्होंने कहा, हर टीम को जीतना होता है. उनके आखिरी मैच में हम चाहते थे कि हम जीत के साथ उन्हें विदाई दे. उसके हिसाब से टीम के तौर पर हम जो कर सकते थे वह हमने किया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 355 विकेट लेने वाली झूलन और दीप्ति घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करती हैं. इंग्लैंड के सफल दौरे से यहां पहुंचने पर दोनों का शानदार स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details