डोमिनिका : भारत के स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने डोमिनिका के विंडसर पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतक जड़ा है. 21 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए क्रिकेट करियर का बेहद ही खास पल है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जायसवाल 40 रन बनाकर नाबाद थे. गुरुवार को टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और एक बेहतरीन शतक जड़ दिया. जायसवाल दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 143 रन बनाकर नॉट आउट हैं. अपनी इस पारी में वो अब तक 14 चौके जड़ चुके हैं.
ड्रेसिंग रूम में हुआ जायसवाल का विशेष स्वागत
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से डेब्यू टेस्ट मैच में नाबाद शतक बनाने के बाद पवैलियन लौटते यशस्वी जायसवाल का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब जायसवाल ड्रेसिंग रूम में पहुंचते हैं तो सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ खड़े होकर उनका विशेष स्वागत करते हुए उन्हें शतक बनाने की बधाई देते हैं. वीडियो में शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज और कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ भी जायसवाल को बधाई देते हुए दिख रहे हैं.