दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: बुमराह के एक्शन की नकल करते हुए कैमरे में कैद हुए कोहली - Cricket News

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, जिन्होंने भारत की पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 23 और 13 रन के स्कोर ही बना सके. उन्हें मैदान पर साथी खिलाड़ियों के साथ मजा करते देखा गया. कोहली, एक तेज गेंदबाज के गेंदबाजी एक्शन के दौरान रनअप की नकल करने की कोशिश करते हुए नजर आए.

Virat Kohli Imitates Jasprit Bumrah  Virat Kohli  Jasprit Bumrah  Watch Video Virat Kohli  India vs Sri Lanka  Sports News  Cricket News  Jasprit Bumrah Action
Virat Kohli Imitates Jasprit Bumrah

By

Published : Mar 14, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 5:49 PM IST

बेंगलुरु: श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की. स्टेडियम के पहले दिन उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए. भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में 303/9 का स्कोर बनाया.

बता दें, श्रीलंका की पहली पारी 109 रन पर सिमट गई. उसके सामने मैच में जीत के लिए 447 रन का टारगेट दिया. बुमराह ने मैच के पहले दिन ही शुरुआती तीन ओवरों में ही श्रीलंका को दो झटके दिए थे. पहले दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज को आउट किया था. बुमराह ने भारत में पहली बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया.

यह भी पढ़ें:WWC 2022: इंग्लैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप में जीत की हैट्रिक लगाई

आईपीएल की शुरुआत से ही विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं और चिन्नास्वामी उनका होम ग्राउंड है. भारतीय पारी खत्म होने के बाद जब टीम इंडिया फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरने वाली थी, तब विराट कोहली साथी खिलाड़ियों के साथ यह मस्ती करते हुए दिखाई दिए. देखें विराट कोहली का मजेदार वीडियो.

बुमराह के अलावा, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल ने भी टीम में वापसी पर एक विकेट लिया. श्रीलंका की दूसरी पारी में बुमराह ने फिर से आक्रमण किया. भारत की तरफ से ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर द्वारा अर्द्धशतक के बाद 303/9 पर रोहित ने दूसरी पारी घोषित की.

यह भी पढ़ें:महिला विश्व कप: बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 रन से जीता मैच

Last Updated : Mar 14, 2022, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details