प्रोविडेंस:रविवार को नेशनल स्टेडियम गुयाना में पांच T20i मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत को लगातार पराजय झेलनी पड़ी. जीत के दम पर वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0की बढत बना ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के पहले अर्धशतक के दम पर सात विकेट पर 152 रन बनाये. जवाब में निकोलस पूरन ने 40 गेंद में 67 रन बनाकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी. वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
युजवेंद्र चहल ने जरूर 16वें ओवर में दो विकेट लेकर भारत को मैच में लौटाने की कोशिश की थी लेकिन अलजारी जोसेफ और अकील हुसैन ने 26 रन की अटूट साझेदारी करके भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वेस्टइंडीज को आखिरी दो ओवर में 12 रन चाहिये थे और भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने सबसे सफल गेंदबाज Yuzvendra Chahal को गेंद नहीं सौंपकर गलती की. पंड्या ने नयी गेंद संभालते हुए पहला ओवर शानदार डाला जिसमें भारत को ब्रेंडन किंग (0) और जॉनसन चार्ल्स (2) के विकेट मिले. इसके बाद पूरन ने दबाव में आये बिना बल्लेबाजी की और पंड्या को एक छक्का भी जड़ा. उन्होंने भारत के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा.
हार का सबसे बड़ा कारण
एक बार फिर बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन, खासतौर पर खराब ओपनिंग के कारण भारत को लगातार दूसरे T20 क्रिकेट मैच में पराजय झेलनी पड़ी. हालांकि बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिये तिलक वर्मा ने 41 गेंद में 51 रन बनाये. पिछले मैच में उन्होंने 39 रन बनाये थे फिर भी भारत को पराजय का सामना करना पड़ा था. Tilak Varma उस समय बल्लेबाजी करने आये जब भारत ने दो विकेट 18 रन पर गंवा दिये थे. उन्होंने ईशान किशन (27) के साथ 42 रन की और कप्तान पंड्या के साथ 38 रन की साझेदारी की. Hardik Pandya ने अपने सबसे सफल गेंदबाज Yuzvendra Chahal को 18वें ओवर में गेंद नहीं सौंपकर गलती की.