दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: हरमनप्रीत ने भांगड़ा कर लूटी महफिल, 'ओ हसीना जुल्फों वाली' की क्यूट हंसी ने जीता दिल - स्मृति मंधाना

आईसीसी की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर भांगड़ा करती हुई दिख रही हैं. साथ ही साथ यास्तिका भाटिया और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं.

women world cup 2022  watch dance video  Harmanpreet Kaur  Yastika Bhatia  Smriti Mandhana  Sports News  महिला विश्व कप  भारतीय महिला क्रिकेट टीम का डांस  स्मृति मंधाना  खेल समाचार
women world cup 2022

By

Published : Mar 2, 2022, 5:46 PM IST

हैदराबाद:भारतीय महिला क्रिकेट टीम आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2022 के लिए तैयार है. 4 मार्च से विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है. इंडिया टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पूरी टीम काफी खुश और आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही है.

आईसीसी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उपकप्तान हरमनप्रीत कौर भांगड़ा करती दिख रही हैं. वीडियो की शुरुआत ही हरमनप्रीत के भांगड़े से होती है. इसके बाद हरमनप्रीत कहती हैं- मैं सिर्फ ये करना जानती हूं. मैं जहां भी जाती हूं, ये करती हूं. आईसीसी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- कुछ बेहतरीन डांस के साथ हंसी की एक खुराक. भारतीय कैंप खुशी से भरा हुआ है.

इसके अलावा वीडियो में यस्तिका भाटिया भी ठुमके लगाती दिखीं. वहीं, भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा हंसते हुए काफी क्यूट लगीं. वीडियो शूट में इनके अलावा झूलन गोस्वामी, मिताली राज, ऋचा घोष समेत तमाम खिलाड़ी दिखीं.

यह भी पढ़ें:WWC 2022: महिला क्रिकेट की जंग 4 मार्च से, अब तक के इतिहास पर एक नजर

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल

  • 6 मार्च- भारत बनाम पाकिस्‍तान- माउंट माउंगानुई
  • 10 मार्च- भारत बनाम न्‍यूजीलैंड- हैमिल्‍टन
  • 12 मार्च- भारत बनाम वेस्‍टइंडीज- हैमिल्‍टन
  • 16 मार्च- भारत बनाम इंग्‍लैंड- माउंट माउंगानुई
  • 19 मार्च- भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया- ऑकलैंड
  • 22 मार्च- भारत बनाम बांग्‍लादेश- हैमिल्‍टन
  • 27 मार्च- भारत बनाम साउथ अफ्रीका-क्राइस्‍टचर्च

यह भी पढ़ें:फागुन में क्रिकेट की बहार, भारत-पाक की जंग के साथ IPL 2022 का होगा आगाज

विश्व विजेता को मिलेंगे 10 करोड़ रुपए

इस बार विश्व विजेता टीम को करीब 10 करोड़ रुपए (1.32 मिलियन यूएस डॉलर) मिलेंगे, जो कि साल 2017 विश्व कप के दौरान चैंपियन टीम को मिली राशि से दोगुनी है. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वालीं आठ टीमों के बीच करीब 26 करोड़ रुपए की राशि बांटी जाएगी, जो कि पिछली बार से 11 करोड़ रुपए ज्यादा है. इस बार रनर अप टीम को भी 4.51 करोड़ रुपए मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details