हैदराबाद:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में पाकिस्तानी क्रिकेटर आबिद अली एक बिल्ली को अपनी थाली हाथ में लिए हुए खाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
Video: पाकिस्तानी क्रिकेटर की दरियादिली, जब ड्रेसिंग रूम में पहुंचे 'नन्हें मेहमान' को लंच कराया - आबिद अली
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ढाका स्टेडियम में टेस्ट मैच जारी है. ऐसे में बुधवार दोपहर भोजन के समय एक पाकिस्तानी क्रिकेटर का एक बिल्ली को खाना खिलाते हुए वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया. इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं.
Pak vs Ban
बता दें, वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि आबिद अली खाना बिल्ली की तरफ फेंक रहे हैं और वह बड़ी उत्सुकता से उसे धीरे-धीरे खा रही है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया. कई लोगों ने भूखे जानवर की देखभाल करने के लिए क्रिकेटर आबिद की खूब प्रशंसा की.
पीसीबी की सोशल मीडिया एकाउंट से जुड़े हुए लोगों ने आबिद अली की दरियादिली की खूब सराहना की. अहद शुजा ने दुनिया को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एक नरम छवि दिखाने के लिए पीसीबी की प्रशंसा की.