नई दिल्ली :आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने पर टेस्ट टीम में जगह पाने वाले और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेली गयी दो पारियों से टेस्ट टीम के उपकप्तान बनाए गए मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को लेकर फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म है, क्योंकि वेस्टइंडीज में खेली गयी दोनों पारियों में मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बुरी तरह से फेल हो गए हैं.
मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के दोनों टेस्ट मैचों में फेल हो जाने पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि अगर अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे खुद को टेस्ट टीम में लगातार खेलने की दौड़ में बनाए रखना चाहते हैं तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट में लगातार रन बनाने होंगे. नहीं तो कई और खिलाड़ी उनको रिप्लेस करने की दौड़ में शामिल हैं.
पिछले महीने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 209 रन की हार में रहाणे 89 और 46 के स्कोर के साथ भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे. फिर उन्हें वेस्टइंडीज के मौजूदा टेस्ट दौरे के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया, जहां उनके स्कोर सिर्फ 3 और 8 रन रहे हैं. अगर इसमें सुधार न हुआ तो वह एकबार फिर से टीम से बाहर हो सकते हैं.
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर बोले-
“अजिंक्य रहाणे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से अगर अपना फॉर्म कायम रखे होते तो वो आज भारतीय टीम के कप्तान होते."
जियो सिनेमा पर वर्चुअल मीडिया इंटरेक्शन में जाफर ने कहा-
“....लेकिन फिर उन्होंने आईपीएल के दौरान खुद को फिर से स्थापित किया और यहां तक कि उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी मौका मिला, जहां उन्होंने रन बनाए. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ इस श्रृंखला के लिए उप-कप्तान भी बनाया गया था. चयनकर्ताओं ने देखा होगा कि उनके पास काफी क्षमता है, लेकिन एकमात्र चीज यह है कि उसे रन बनाने की जरूरत है. अगर वह रन नहीं बनाते हैं, तो उनके लिए मुश्किलें होंगी..”