दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कप्तानी से आजीवन बैन मामला, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करेंगे वॉर्नर

साउथ अफ्रीका में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद वॉर्नर को कप्तानी से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था.

By

Published : Aug 21, 2022, 7:16 PM IST

David Warner wants to talk to Cricket Australia  David Warner  Cricket Australia  CA  डेविड वॉर्नर  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करना चाहते हैं वॉर्नर  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
David Warner

सिडनी: डेविड वॉर्नर (David Warner) ने रविवार को कहा कि वह उन पर लगे कप्तानी के आजीवन प्रतिबंध को हटाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के साथ बातचीत करने को तैयार हैं. साउथ अफ्रीका में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ (Ball Tampering) के मामले के बाद तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ से कप्तानी छीन ली गई थी और उन पर दो साल तक ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व नहीं करने का प्रतिबंध लगाया गया था. दूसरी तरफ वॉर्नर को और कड़ी सजा दी गई और उन्हें कप्तानी से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था.

वर्तमान टेस्ट कप्तान पैट कमिंस सहित कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी वॉर्नर पर लगे आजीवन प्रतिबंध को खत्म करने की अपील कर चुके हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार वॉर्नर ने कहा, इस मामले में कभी बातचीत हुई ही नहीं. मैं कई बार कह चुका हूं कि अब बोर्ड पर निर्भर है कि वह इस मामले में मुझसे बातचीत करे. बोर्ड अपने दरवाजे खोले और तब मैं उनके साथ बैठकर इस मामले पर बातचीत कर सकता हूं.

यह भी पढ़ें:बीसीसीआई सचिव जय शाह से मिले जयसूर्या, श्रीलंका क्रिकेट से जुड़े कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

वॉर्नर, स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ के मामले में उनकी भूमिका को लेकर कुछ समय के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. वॉर्नर और स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लगा था जबकि बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details