ब्रिस्बेन: ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द गाबा (The Gabba) में सोमवार को भारत के पहले अभ्यास मैच के अंतिम ओवर में मेहमान टीम को बचाव के लिए 11 रन चाहिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को गेंद देकर सरप्राइज किया. शमी ने इससे पहले पूरे मैच में गेंदबाजी नहीं की थी. शमी ने उस ओवर में अंतिम तीन विकेट लिए और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
भारत ने यह मैच छह रन से मैच जीत लिया. भारत को इससे ज्यादा खुशी इस बात से होगी कि शमी ने आखिरी दो गेंदों पर जोश इंगलिस और केन रिचर्डसन को आउट करने के लिए यॉर्कर का इस्तेमाल किया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हमेशा वही योजना थी जो आपने देखा कि उन्होंने क्या किया. ईमानदारी से कहूं, वह लंबे समय के बाद वापस आए हैं. इसलिए हम उन्हें एक ओवर देना चाहते थे. शुरूआत से ही यह योजना थी. वह काफी बेहतर गेंदबाज हैं. हम जानते हैं कि नई गेंद से वह कितना घातक हो सकते हैं. हम बस उन्हें थोड़ी चुनौती देना चाहते थे.
यह भी पढ़ें:Ind vs Aus Warm Up Match : आखिरी ओवर के रोमांच में शमी ने दिलायी भारत को शानदार जीत