मुंबई: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बल्ले से अधिक जिम्मेदारी उठाना चाहते हैं. आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हार्दिक ने इस मैच में 28 गेंदों में 33 रन की अहम पारी खेली और गेंदबाजी में बिना किसी सफलता के अपने चार ओवर का कोटा पूरा किया.
इससे पहले लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 158 रन जिसे लेकिन गुजरात ने दो गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. पंड्या ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि, 'मैं बतौर बल्लेबाज अधिक जिम्मेदारी लेना चाहता हूं. हमारी इस जीत में टीम के हर सदस्य ने अपनी भूमिका निभाई.'