नई दिल्ली :पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के बारे में जानकारी आ रही है कि वे आयरलैंड के आगामी तीन टी20 दौरे पर राष्ट्रीय टीम के साथ नहीं जाएंगे. लक्ष्मण वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे हैं. वे एशिया कप व विश्व कप के पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चल रहे जरूरी कामकाज को देखेंगे. उसके बदले सितांशु कोटक और साईराज बहुतुले जैसे कुछ अन्य कोच वहां जा सकते हैं.
खेल वेबसाइट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लक्ष्मण को आयरलैंड में कोचिंग स्टाफ की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद थी, क्योंकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनकी टीम के कई खिलाड़ी एशिया कप 2023 की तैयारी के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलकर वापस लौट आएंगे. जबकि आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाले कई खिलाड़ी अमेरिका से आयरलैंड चले जाएंगे.
रिपोर्ट में कहा गया है,"हालांकि, अब यह पता चला है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण दौरे का हिस्सा नहीं होंगे. इसके बजाय, सितांशु कोटक और साईराज बहुतुले जैसे कुछ अन्य कोच सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे."
आपको याद होगा लक्ष्मण ने इससे पहले पिछले साल आयरलैंड के टी20 दौरे पर, साथ ही जिम्बाब्वे के वनडे दौरे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में सहयोगी स्टाफ के प्रमुख के रूप में भारतीय टीम के साथ यात्रा की थी. लक्ष्मण नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के सफेद गेंद दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य कोच भी थे.