दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड दौरे पर लक्ष्मण होंगे भारत के कोच, द्रविड़ को आराम - T20 World Cup

भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को आराम दिया गया है. उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) टीम के कार्यवाहक मुख्य कोच होंगे.

VVS Laxman  वीवीएस लक्ष्मण
VVS Laxman वीवीएस लक्ष्मण

By

Published : Nov 11, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 3:18 PM IST

एडीलेडः राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)) न्यूजीलैंड के आगामी दौरे पर भारतीय टीम के कार्यवाहक मुख्य कोच होंगे क्योंकि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अगुआई वाले कोचिंग स्टाफ को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद ब्रेक दिया गया है. भारतीय टीम को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में गुरूवार को इंग्लैंड से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब भारत को न्यूजीलैंड में सफेद गेंद के छह मैच खेलने हैं जिसमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे शामिल हैं जो 18 नवंबर से वेलिंगटन में शुरू होंगे.

सीनियर खिलाड़ी जैसे नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दौरे पर आराम दिया गया है. साथ ही कोचिंग स्टाफ को भी टी20 विश्व कप के बाद ब्रेक दिया गया है. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सूत्र ने कहा, 'लक्ष्मण की अगुआई में एनसीए टीम न्यूजीलैंड जाने वाली टीम से जुड़ेगी जिसमें ऋषिकेश कानितकर (बल्लेबाजी कोच) और साईराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच) शामिल हैं.'

यह पहली बार नहीं है जब लक्ष्मण को भारतीय टीम में यह जिम्मेदारी दी गयी है. इस पूर्व क्रिकेटर ने पिछली बार जिम्बाब्वे और आयरलैंड के दौरे तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे घरेलू श्रृंखला के दौरान भी टीम को कोचिंग दी थी. आल राउंडर हार्दिक पंड्या टी20 श्रृंखला में टीम की अगुआई करेंगे जबकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वनडे टीम के कप्तान होंगे.

इसे भी पढ़ें- सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों का ऐसे छलका दर्द, ट्विटर पर डालीं तस्वीरें

नियमित कप्तान रोहित बांग्लादेश दौरे के लिये वापसी करेंगे. कोहली और अश्विन भी बांग्लादेश दौरे के लिये टीम में वापसी करेंगे जिसमें भारत तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगा. यह दौरा चार दिसंबर से शुरू होगा. जो खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे का हिस्सा नहीं हैं, वो टी20 विश्व कप से टीम के बाहर होने के बाद रवाना होना शुरू हो गये हैं. कोहली एडीलेड से रवाना हो चुके हैं जबकि राहुल और रोहित के भी जल्द ही रवाना होने की उम्मीद है. टीम के काफी खिलाड़ी सिडनी और पर्थ से जायेंगे

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 11, 2022, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details