नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे है. वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज उनके अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज है. अब वो ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने डेविड वॉर्नर के लिए एक बड़ी बात बोली है.
वीरेंद्र सहवाग ने वॉर्नर के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मैंने डेविड वॉर्नर से कहा आप टेस्ट क्रिकेट का आनंद लेंगे. ये आपके लिए ही बना है. टेस्ट क्रिकेट में आपके पास पूरे दिन पावरप्ले होता है. टी20 क्रिकेट में पावरप्ले सिर्फ 20 ओवर का होता है. इसके बाद वो हंसने लगे और उन्होंने कहा कि तब तो मैं निश्चित रूप से इसका आनंद लूंगा'.