दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Odisha Train Accident : वीरेंद्र सहवाग का बड़ा ऐलान, ऐसे करेंगे रेल हादसे के पीड़ितों की मदद - वीरेंद्र सहवाग ओडिशा रेल हादसा

Virender Sehwag On Balasore Train Accident : बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट ने कई बच्चों को अनाथ कर दिया है. इस दुर्घटना से देशभर में गम का माहौल छाया हुआ है. इसी बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान किया है. इससे शायद पीड़ितों का दर्द तो कम नहीं होगा, लेकिन उन्हें मदद जरूर मिलेगी.

Virender Sehwag
वीरेंद्र सहवाग

By

Published : Jun 5, 2023, 9:45 AM IST

Updated : Jun 5, 2023, 10:08 AM IST

नई दिल्ली :ओडिशा के जिले बालासोर में दर्दनाक ट्रेन हादसे ने आत्मा को झकझोर के रख दिया है. इस भीषण दुर्घटना से आहत परिवारों के घरों में मातम पसरा है. इस एक्सीडेंट में कई बच्चों के सिर से उनके माता-पिता का साया उठ गया है और वो बच्चे अनाथ भी हो गए हैं. इसके अलावा हजारों परिवार ऐसे भी हैं जिनका पालन पोषण करने वाला या यूं कहें परिवार का खर्चा चलाने वाला ही इस हादसे का शिकार हो गया है. इस दुर्घटना ने कहीं माता-पिता के बच्चों को उनसे छीन लिया है. ऐसी स्थिति में कई दिग्गज लोग इन पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. उनमें से एक नाम खेल जगत के पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का भी शामिल है.

मदद के लिए आगे आए वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने बालासोर में हुई भीषण दुर्घटना के मृतकों के लिए बड़ी घोषणा की है. सहवाग ने इन मृतकों के बच्चों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि 'इस हादसे की दर्दनीय तस्वीर हमें लंबे समय तक परेशान करेगी. दुख की इस घड़ी में मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं कि इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं. मैं ऐसे बच्चों को सहवाग इंटरनेशनल स्कूल के बोर्डिंग फैसिलिटी में मुफ्त शिक्षा देने की पेशकश करता हूं'.

इसके जरिए सहवाग ने मृतकों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट के जरिए उन सभी महिलाओं और पुरुषों को सलाम किया है, जिन्होंने इस हादसे के बाद से बचाव कार्य में सबसे आगे रहकर अपना योगदान दिया है. वहीं, कुछ लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए चिकित्सा दल से संपर्क किया और रक्तदान करके अपना फर्ज निभाया. ऐसे सभी लोगों को वीरेंद्र सहवाग ने सलाम किया है. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना के अनुसार इस हादसे में मृतकों की संख्या अभी करीब 275 और घायलों की संख्या एक हजार के करीब बताई गई है.

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 5, 2023, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details