दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वीरेंद्र सहवाग ने कीवी गेंदबाज एजाज पटेल की तारीफ की - india vs new zealand

एजाज पटेल ने कहा, "धन्यवाद वीरेंद्र सहवाग मुझे यह मजेदार कहानी अब भी याद है कि जब मैं नेट बॉलर के रूप में आया था तो ईडन पार्क के आउटर ओवल में आपने मुझे मैदान के बाहर छक्के मारे थे."

Vireder sehwag on Ajaz patel after 10fer
Vireder sehwag on Ajaz patel after 10fer

By

Published : Dec 7, 2021, 8:49 AM IST

नई दिल्ली:भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल की प्रशंसा की. बाएं हाथ के स्पिनर ने ट्विटर पर सहवाग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व में नेट गेंदबाज के रूप में सहवाग ने अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें पार्क के बाहर छक्के मारे थे.

ये भी पढ़ें- CSA ने भारत दौरे के कार्यक्रम की पुष्टि की, पहला टेस्ट 26 दिसंबर को

एजाज ने कहा, "धन्यवाद वीरेंद्र सहवाग मुझे यह मजेदार कहानी अब भी याद है कि जब मैं नेट बॉलर के रूप में आया था तो ईडन पार्क के आउटर ओवल में आपने मुझे मैदान के बाहर छक्के मारे थे."

जिस पर सहवाग ने जवाब दिया, "वक्त की आदत है, बदलता जरूर है. आपने मुंबई में जो हासिल किया है वह इतना असाधारण है कि भारत की सीरीज जीत से ज्यादा आपके चर्चे हो रहे हैं. आपके आने वाले दिनों के लिए अधिक सफलता और शुभकामनाएं."

अब तक 11 टेस्ट में एजाज ने 43 विकेट लिए हैं, जिनमें से 14 मुंबई टेस्ट के दौरान चटकाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details