दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के जन्मदिन को बनाया खास, मैच से पहले गले मिलकर दी बधाई - एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को गले लगाया

विराट कोहली का आज जन्मदिन है. इस मौके पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने विराट को लेकर कईं खुलासे किए हैं और मैच से पहले उनको गले लगाकर बधाई दी है.

Virat Kohli and AB de Villiers
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 5:41 PM IST

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में आज साउथ अफ्रीका और भारत के बीच विश्व कप का 37वां मुकाबला खेला जा रहा है. आज भारतीय फैंस और खुद कोहली के लिए यह मुकाबला खास है क्योंकि आज विराट कोहली का जन्मदिन है. विराट कोहली का बल्ला इस विश्व कप में जमकर बोला है. विराट कोहली को बहुत लोगों ने एक्स पर पोस्ट करके और फोन करके बधाई दी होगी लेकिन विराट कोहली के जन्मदिन पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज उनके घनिष्ठ मित्र एबी डिविलियर्स ने गले मिलकर उनको बधाई दी है. यह हर कोई जानता है कि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स एक अच्छे दोस्त हैं.

डिविलियर्स वैसे तो विश्व कप 2023 के किसी मैच में नहीं पहुंचे थे और पूरा विश्व कर साउथ अफ्रीका से ही देखा. लेकिन आज कोहली के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने भारत आकर और मैदान पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी.

बता दें कि, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के लिए एक साथ खेले हैं. और दोनों खिलाड़ियों की आपस में अलग ही जुड़ाव है. एबी डिविलियर्स विराट कोहली की बल्लेबाजी की समय-समय पर तारीफ करते नजर आते हैं. उन्होंने अपने यूटयूब पर भी विराट की जमकर तारीफ की है. उनके पूर्व लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथी, एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के बारे में बातें बताईं.

उन्होंने कहा कि विराट कोहली के बारे में कई ऐसी कई चीजें हैं जो मैं जानता हूं. उन्होंने बताया कि विराट को डार्क चॉकलेट बहुत पसंद है. यह चॉकलेट उसके पास हमेशा रहती है, मुझे लगता है कि वह यह चॉकलेट खाकर मानसिक रुप से मजबूत रहता है. विराट के बारे में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह बहुत नरम स्वभाव के हैं.

जब वह मैदान पर नहीं खेल रहे होते हैं, तो वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अकेले में रहना पसंद करते हैं. विराट बहुत नरम खिलाड़ी हैं. शायद बहुत से लोगों ने उसके नर्म स्वभाव को नहीं देखा है. और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए भाग्यशाली रहा हूं.

कोहली, रविवार को ईडन गार्डन्स में विश्व कप 2023 के लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए उत्सुक हैं. भारत के चेज मास्टर के नाम पर वर्तमान में 48 एकदिवसीय शतक हैं और उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का मुकाबला एक बड़ा मुकाबला होगा और फॉर्म में चल रहे कोहली इस विश्व कप में एक और शतक बनाएंगे.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की जीत के बाद रोमांचक हुई 4 नंबर की जंग, जानें क्या है समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details